The Lord of the Rings: The Rings of Power

फोटो: Variety

वेब सीरीज 'द रिंग्स ऑफ पावर' के जरिए सितंबर दो को होगा हंगामा

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'द रिंग्स ऑफ पावर' सितंबर दो को रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है। एक्ट्रेस मार्केला कवेनघ सीरिज में एलेनोर 'नोरी' ब्रांडीफुट का किरदार निभा रही है। उन्होंने बताया कि सीरीज में कई दुनिया और गतिशील चरित्र फैंस को दिखेंगे। दर्शकों को सीरीज देखकर आकर्षक सिनेमाई अनुभव मिलेगा। फिल्म में जादू के लिए टिप्स लिए गए जिसके लिए कई घंटों का कोर्स भी किया गया है।

सोम, 29 अगस्त 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: The Rings of Power, The lord of the rings, Amazon Prime, web series

Courtesy: NDTV News

 Mirzapur 3

फोटो: News18

मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर गुड्डू भैया ने शेयर किया शानदार अपडेट

अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर अली फजल उर्फ गुड्डू भैया ने फैंस के साथ बड़ा अपडेट शेयर किया है। अली फजल ने सीरीज की फोटो शेयर कर शानदार कैप्शन लिखा है। इस फोटो में ब्लैक हूडी में अली ने कैप्शन दिया "कमिंग सून"। इस फोटो को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए है। फोटो में अन्य किरदारों के नाम भी लिखे हुए है।

बुध, 17 अगस्त 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Amazon Prime, Mirzapur 3, Mirzapur Series, Ali Fazal

Courtesy: ABP Live

Jayeshbhai Jordar

फ़ोटो: Women Era

रणवीर सिंह की फ़िल्म जयेशभाई जोरदार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज

रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार थियेटर में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री करने वाली है। यह फिल्म मई 13 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन अब इसे जून 10 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है। लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि अगर आप अमेजन प्राइम वीडियो के मेंबर हैं भी तो आपको फिल्म रेंट पर लेनी होगी।

शुक्र, 10 जून 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Ranveer Singh, OTT, Amazon Prime, JayeshBhai

Courtesy: Jagran

Panchayat 2

फ़ोटो: Aajtak

अमेजन प्राइम वीडियो में देख पाएंगे "पंचायत 2", तय तारीख से दो दिन पहले हुई रिलीज़

चर्चित वेब सीरीज "पंचायत 2" की रिलीज डेट मई 20 अनाउंस की गई थी लेकिन वेब सीरीज तय तारीख से दो दिन पहले यानी की मई 18 को ही रिलीज हो गई है। फैंस के इंतजार को खत्म करते ही इसे ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है और आप यहां इसे बिंज वॉच कर सकते है। इस बात की जानकारी सीरीज अभिनेता जितेंद्र ने भी दी है और अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है।

गुरु, 19 मई 2022 - 04:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Panchayat 2, Amazon Prime, Digital Release

Courtesy: Amar ujala

Vi

फ़ोटो: NBT

Vodafone-Idea ने आधी की Amazon Prime मेंबरशिप की वैलिडिटी

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने पोस्टपेड प्लान्स में मिलने वाले अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन को एक साल से घटाकर 6 महीने का कर दिया है। कंपनी के पोस्टपेड प्लान्स में हुआ यह बड़ा बदलाव 1 अप्रैल से लागू हो गया है। अमेजन में कुछ महीनों पहले अपने प्राइम मेंबरशिप ऐनुअल चार्ज को 999 रुपये से बढ़ाकर 1499 रुपये कर दिया था। इसी कारण Vi को यह कदम उठाना पड़ा।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 04:19 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Vodafone, Idea, Amazon Prime

Courtesy: Zee News

Modern Love Mumbai

फोटो: India TV News

अमेजन ला रहा नई सीरीज, 'मॉडर्न लव मुंबई' का प्रीमियर होगा 13 मई को

अमेजन प्राइम वीडियो पर मई 13 को मॉडर्न लव मुंबई का ग्लोबल प्रीमियर होगा। ये प्रीमियर तीन लोकलाइज्ड इंडियन वर्जन में 240 से अधिक देशों में किया जाएगा। इस सीरीज को प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस ने निर्मित किया है। इसमें छह कहानियां है, जो दिल छू लेंगी। इन छह कहानियों को अलग अलग निर्देशकों ने निर्देशित किया है। ये एक अंतरराष्ट्रीय फ्रैंचाइजी है जिसमें अलग अलग तरीकों से प्यार को दिखाया गया है।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Amazon, Amazon India, Amazon Prime, AMAZON WEB SERVICES

Courtesy: NDTV News

Airtel

फोटो: Indian Express

एयरटेल पोस्टपेड प्लान में अब 6 महीने की मिलेगी Amazon Prime की मेंबरशिप

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान्स में Amazon Prime मेंबरशिप की वैधता को 1 साल से घटाकर 6 महीने कर दिया है। एयरटेल के चार पोस्टपेड प्लान्स हैं- 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये। इन प्लांस में संशोधन अप्रैल 1 से लागू होंगे। जिन यूज़र्स ने अप्रैल 1 से पहले प्लान खरीदा है उन यूज़र्स को पहले ही की तरह Amazon Prime मेंबरशिप का 1 साल का लाभ मिलता रहेगा। 

बुध, 20 अप्रैल 2022 - 07:40 PM / by Varun Sharma

Tags: Airtel, Postpaid, Amazon Prime, Telecom

Courtesy: Gadgets 360

Guilty minds

फोटो: The Times of India

वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स का ट्रेलर हुआ जारी

दो महत्वाकांशी युवाओं की कहानी बताती वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स का ट्रेलर प्राइम वीडियो पर जारी हो गया है। इस अपकमिंग लीगल ड्रामा को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। सीरीज में श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा मुख्य भूमिका में हैं, जो वकील बने हैं। ये सीरीज आगामी अप्रैल 22 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। सीरीज का निर्देशन शेफाली भूषण और जयंत दिगंबर सोमालकर ने किया है। 

शुक्र, 08 अप्रैल 2022 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: Amazon, Amazon Prime, Amazon India, Shriya Pilgaonkar

Courtesy: News 18 Hindi

Jalsa

फोटो: Eastern Eye

मार्च 18 को रिलीज होगी 'जलसा', मेकर्स ने जारी की डेट

सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित ड्रामा-थ्रिलर ‘जलसा’ मार्च 18 को रिलीज होगी। फिल्म का दुनिया के 240 देशों में वैश्विक प्रीमियर भी इसी दिन होगा। फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला मुख्य भूमिका में है। फिर्मल की कहानी एक पत्रकार और उसके कुक के जीवन पर आधारित है। फिल्म अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Jalsa, Amazon Prime, Vidya Balan, Shefali Shah

Courtesy: News 18 Hindi

Film Gehraiyaan

फोटो: APN News

दीपिका-सिद्धांत की फिल्म 'गहराइयां' को बिना किसी कट के मिला सीबीएफसी से A सर्टिफिकेट

दीपिका पादुकोण स्टारर 'गहराइयां' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा "A" सर्टिफिकेट दिया है। यानि की 18 साल से कम के दर्शक इसे नहीं देख पाएंगे। फिल्म में बोल्ड सीन्स होने की वजह से इसे ए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म गहराइयां में दीपिका के अलावा अनन्या पांडे, सिंद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा भी नजर आएंगे। गहराइयां को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म फरवरी 11 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 05:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: CBFC, certificate, Entertainment, Indian Actor, Amazon Prime

Courtesy: TV9 Bharatvarsh