Amphotericin B

फोटो: TOI

अमेरिका ने भारत को भेजी ‘एंफोटेरिसिन बी’ की एक और खेप

भारत में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने लोगों की चिंता बढ़ दी है, ऐसे में अमेरिका ने ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरिसिन बी की एक और खेप भारत भेज दी है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। म्यूकोर्मिकोसिस, जिसे ब्लैक फंगस के रूप में जाना जाता है, विशेष रूप से COVID-19 मरीजों में इसका असर ज्यादा देखने को मिला है जिन्हें संक्रमण के इलाज के लिए स्टेरॉयड की भारी खुराक दी गई थी।

रवि, 30 मई 2021 - 04:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Ambisome, BLACK FUNGUS, India, America

Courtesy: Live Hindustan