फोटो: Wion
246 वर्षों में पहली बार अमेरिकी सिख नौसैनिक को मिली पगड़ी पहनने की अनुमति
अमेरिका में एक सिख अमेरिकी नौसैनिक को कुछ सीमाओं के साथ पगड़ी पहनने की अनुमति दी गई है। 246 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी अमेरिकी नौसैनिक को पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है। सुखबीर तूर भारतीय प्रवासी के पुत्र हैं जिनका पालन पोषण वाशिंगटन और ओहायो में हुआ है। सुखबीर को यह अधिकार प्राप्त करने में काफी समय लगा है। उन्होंने अपने अधिकार के लिए कैप्टन बनने के बाद अपील दायर की थी।
Tags: American Army, sikh community, Sikh Soldiers, Washington
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: The Indian Express
अमेरिका ने लिया काबुल एयरपोर्ट बम धमाके का बदला
अफगानिस्तान में अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट पर हुये आत्मघाती हमले का बदला अमेरिकी सेना ने ले लिया है। अमेरिकी सेना ने ISIS-K के नांगरहार ठिकाने पर ड्रोन से एयरस्ट्राइक की है। दावा किया जा रहा है कि, काबुल बम धमाके के मुखिया को भी इस एयरस्ट्राइक में मार दिया गया है। काबुल एयरपोर्ट पर फिर से हमले की संभावना है। इसके लिए अमेरिकी सेना ने लोगो को वहां से हटने को कहा है।
Tags: American Army, Drone, Airstrike, ISIS
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Sky News
एयरपोर्ट पर फायरिंग के चलते रद्द हुई दिल्ली से काबुल की सभी उड़ानें
काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग के बाद मची भगदड़ में कई लोगों के घायल होने के साथ पांच लोगों की मौत की खबर आई है। दरअसल, तालिबान और अफगानिस्तान के बीच काफी समय से आतंकी युद्ध जारी है। विद्रोह से डरकर सभी नागरिक अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं, जिसके चलते काबुल एयरपोर्ट मे भीड़ पर पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। परिस्थिति को देखते हुए दिल्ली से काबुल तक सभी उड़ाने रद्द कर दी गयी हैं।
Tags: Afghanistan, Kabul, Taliban, American Army, Afghan forces
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: PNGitem
96 साल की उम्र में हासिल किया हाईस्कूल डिप्लोमा
द्वितीय विश्वयुद्ध के अमेरिकी सेनानी रेमंड शॉफर ने हाल ही में 96 वर्ष की आयु में हाई स्कूल डिप्लोमा प्राप्त किया है। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उन्हें देश की सेवा करने जाना पड़ा जिस कारण उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई थी। शेफर के पारिवारिक मित्र सिंथिया बेनेट ने स्कूल प्रशासन से अनुरोध किया और उनकी सहमति के बाद समारोह का आयोजन किया जिसमें शेफर के परिवार, शिक्षक और पुराने स्कूल के मित्र शामिल हुए जहां वाटरफोर्ड यूनियन हाईस्कूल की ओर से उन्हें डिप्लोमा… read-more
Tags: America, American Army, High school, Motivation
Courtesy: Live Hindustan
फोटो : सोशल मीडिया
रूस को टक्कर देने के इरादे से अमेरिका ने सीरिया में सैन्य बल और वाहनों की संख्या बढ़ाई
रूस को कड़ी चुनौती देने के इरादे से अमेरिका ने अपने सैनिकों को बख्तरबंद गाड़ियों के साथ पूर्वी सीरिया में तैनात कर दिया है। कुछ दिन पहले रूस और अमेरिका के सैन्य वाहनों में टक्कर हुई थी जिसमें चार अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। नाम ना छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यहां सैनिकों की तैनाती रूस के लिए स्पष्ट संकेत है कि वह अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की उत्तेजक कार्रवाई से बचे।
Tags: American Army, syria, Russia, America
Courtesy: Amar Ujala