फोटो: Brookings
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया गर्भपात का संवैधानिक अधिकार
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने 50 वर्ष पुराने फैसले को बदल दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्म कर दिया है। अबतक अमेरिका में गर्भपात करवाना महिलाओं का संवैधानिक अधिकार हुआ करता था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गर्भ का क्या करना है ये फैसला महिला का होना चाहिए। अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि संविधान गर्भपात का अधिकार नहीं देता है मगर इसे लेकर राज्य अपने नियम कानून बना सकते हैं।
Tags: Americans, United States Of America, Supreme Court, Abortion
Courtesy: AajTak News
फोटो: Time
कोविड 19 के कम होते मामलों के बीच अमेरिका का फैसला, नियमों में किया बदलाव
अमेरिका में कोविड 19 संक्रमण ने जबरदस्त तबाही मचाई है। इस संक्रमण के असर में कमी को देखते हुए अमेरिका ने जून 10 को घोषणा की कि हवाई यात्रा के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी। ये आदेश इस सप्ताह के अंत तक लागू हो जाएगा। माना जा रहा है कि कोविड 19 यात्रा प्रतिबंध हटने से टूरिज्म इंडस्ट्री को लाभ होगा। बता दें अमेरिका में कोविड 19 संक्रमण से 10 लाख मौतें हुई हैं।
Tags: Americans, United States Of America, Covid-19, covid 19 guidelines
Courtesy: ABP Live
फोटो: Reuters
छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लगेगी मॉडर्ना वैक्सीन, जून में किया जाएगा रिव्यू : अमेरिका
मॉडर्ना कंपनी की कोविड 19 वैक्सीन अब अमेरिका में छह वर्ष के कम उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पैनल वैक्सीन लगाए जाने के एक महीने बाद यानी जून में इसका रिव्यू भी करेगी। बता दें कि मॉडर्ना ने अप्रैल 28 को इमरजेंसी इस्तेमाल की मांग की थी। मॉडर्ना छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन अप्रैूवल लेने वाली पहली कंपनी है। वहीं फाइजर जून तक पांच वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार करेगा।
Tags: FDA, Americans, COVID 19 VACCINE
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Ndtv.com
यूक्रेन को हथियार देना बंद करे अमेरिका, नहीं तो भुगतने होंगे अंजाम - रूस
रूस ने अमेरिका और नाटो को चेतावनी देते हुए एक राजनयिक नोट जारी किया है, जिसके मुताबिक अमेरिका और नाटो ,युक्रेन को हथियार और सैन्य सहायता देना बंद करें। नोट में कहा गया है- "हम संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों से यूक्रेन के गैर-जिम्मेदार सैन्यीकरण को रोकने का आह्वान करते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इसके अप्रत्याशित परिणाम होंगे।"
Tags: Russia, Americans, Ukraine
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Indian Express
जो बाइडेन ने कहा, दुनिया में भारत-अमेरिकी रिश्ते अहम
भारत और अमेरिका के बीच अगले सप्ताह 2+2 वार्ता होने वाली है। इस वार्ता से पूर्व अमेरिकी प्रेस सेक्रेटरी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के हवाले से कहा कि इससे भारत और अमेरिका के काम का इंडो पैसिफिक क्षेत्र में विस्तार होगा। दोनों देशों के बीच साझेदारी की जरुरत है। अमेरिका अपना काम भारत और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में बढ़ाएगा। बता दें कि अप्रैल 11 को सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस लॉयड जे ऑस्टिन III की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात होनी है।
Tags: Americans, Joe BIden, Rajnath Singh
Courtesy: ABP Live
फोटो: Mint
अमेरिका के सिटी बैंक में भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करेगा एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक अपने सेक्टर में एक बड़ी बढ़ोतरी करने जा रहा है जिसमें वो अमेरिका के सिटी बैंक के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करेगा। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि बैंक के इस कदम से शेयर मार्केट में उसके शेयर के दामों में उछाल आएगा और प्रति शेयर 1000 रुपए तक का दाम उछल सकता है। अधिकार ग्रहण के तहत क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, ग्राहक ऋण और संपत्ति प्रबंधन समेत कारोबार का 12,325 करोड़ रुपये शामिल है।
Tags: Axis Bank, Americans, citybank
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The White House
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को कहा "कसाई"
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड के वारसॉ में यूक्रेनी शरणार्थियों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला बोला और उन्हें कसाई बताया। बाइडेन यूक्रेन से सटे पोलैंड में पहुंचे और उन्होंने पोलैंड की राजधानी वारसॉ में राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। बाइडेन ब्रसेल्स में यूक्रेन के मुद्दे पर नाटो, सात औद्योगिक देशों के… read-more
Tags: Joe BIden, Americans, President Joe Biden, America
Courtesy: Zee News
फोटो: News 18
शादी में नहीं आए मेहमान, कपल ने नोटिस देकर मांगा हर्जाना
अमेरिका के शिकागो के एक कपल, Doug Simmons और Dedra McGee ने लोगों को शादी का न्यौता भेजा। इसके बाद भी जो लोग बिना बताए शादी में गैरमौजूद रहे उनपर कपल ने ईमेल के जरिए 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कपल का कहना है कि इस वजह से डिनर का काफी पैसा बर्बाद हुआ। उन्होंने फेसबुक पर इसका… read-more
Tags: Fine, Marriage, Americans, America
Courtesy: NBT News
फ़ोटो: BBC
आधे से ज़्यादा अमेरिकी लोगो ने माना ब्रह्मांड में मौजूद है एलियंस
अमेरिका में UFO को लेकर थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा एक सर्वे किया गया है। इसके अनुसार करीबन 65 फीसदी अमेरिकियों का मानना है कि एलियंस की मौजूदगी है और 51 फीसदी का कहना है कि अमेरिका सेना के सैनिकों द्वारा देखी जाने वाली UFO की घटनाएं एलियंस का धरती पर आना है। ये रिपोर्ट वर्ल्ड UFO डे के मौके पर जारी की गई है। प्यू के सर्वे के लिए, 10,417 अमेरिकी व्यस्कों से एलियंस और UFO को लेकर सवाल किये गए।
Tags: Americans, aliens, UFO, universe
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: TRIBUNE INDIA
पीएम मोदी ने जी7 को लोकतंत्र का बताया सहयोगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद, दुष्प्रचार और आर्थिक जबरदस्ती के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से लोकतंत्र और विचारों की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जी7 को सहयोगी बताया है। यह सम्मेलन ब्रिटेन के कॉर्नवाल में 11 से 13 तक हुआ। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और खुले समाज पर दो सत्रों में संबोधन दिया। इस बैठक में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और यूएस के नेता शामिल हुए। कोविड-19 आने के बाद पहली बार नेताओं ने… read-more
Tags: pm modi speech, G7 Summit, meeting, Americans
Courtesy: Live Hindustan