फोटो: Jansatta
नीति आयोग के सीईओ नियुक्त हुए परमेश्वरन अय्यर
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आज घोषणा करते हुए कहा कि परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। अय्यर को दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है। अय्यर का कार्यकाल मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून 2022 को पूरा होने पर शुरू होगा। परमेश्वरन अय्यर उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं।
Tags: ib chief, parameswaran iyer, Niti Ayog, Amitabh kant
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Amarujala
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2021में गुजरात सबसे आगे
नीति आयोग ने निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 का दूसरा संस्करण जारी किया है। इस सूचकांक में गुजरात पहले नंबर पर है। सूचकांक को मुख्य रूप से व्यापार नीति और निर्यात में राज्यों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। लगातार दूसरी बार गुजरात ने सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है और उसे कुल 78.86 अंक मिले हैं। वहीं महाराष्ट्र और कर्नाटक 77.14 और 61.72 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है… read-more
Tags: Niti Aayog, Amitabh kant, Gujrat, West Bengal
Courtesy: Brifly News
फोटो: Indian Express
तीसरी बार बढ़ाया गया नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक्सटेंशन लेटर के जरिए उनके कार्यकाल को एक साल बढ़ाने की मंजूरी दी है। 2016 में दो वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किए गए अमिताभ कांत का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है। अब अमिताभ कांत जून 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे।
Tags: Niti Aayog, Amitabh kant, Central Government, National
Courtesy: Live Hindustan