फोटो: NotebookCheck
शानदार कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro
OnePlus बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro लॉन्च करने वाला है। इसकी हाईलाइट इसका डिज़ाइन और कैमरा है। इसमें 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। इस कैमरा सेटअप में 12-बिट रॉ फोटोग्राफी का सपोर्ट मिलेगा और यह 10 बिट की कलर फोटोग्राफी फीचर के साथ आएगा। इसके साथ ही यह 150° अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा होगा। इसमें 6.78-इंच AMOLED QHD+ डिस्प्ले होगा। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट पर चलेगा।
Tags: oneplus, oneplus 10 pro, 48MP camera, AMOLED Display
Courtesy: Zee News