फोटो: India TV
सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के अमृतसर में बरामद किया एक और पाकिस्तानी ड्रोन
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज पंजाब के अमृतसर में सैदपुर कलां गांव के बाहरी इलाके में एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। पंजाब फ्रंटियर के बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर है। यह एक और औद्योगिक-ग्रेड मैपिंग निरीक्षण ड्रोन के बाद आता है जो पाकिस्तान से आया था जिसे पिछले सप्ताह अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया… read-more
Tags: BSF, recovers pakistan drone, Punjab, Amritsar
Courtesy: ABP Live
फोटो: Twitter
अमृतसर में जब्त हुई पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई 5.5 किलोग्राम हेरोइन
बीएसएफ ने आज सुबह 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया, जिसे एक पाकिस्तानी ड्रोन ने पंजाब के अमृतसर जिले में गिराया था। बीएसएफ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक “10 जून 2023 को लगभग 0400 बजे, सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले एक ड्रोन द्वारा भारतीय अंतरिक्ष उल्लंघन की सूचना दी।"
Tags: BSF, Heroin, dropped, Pakistani Drone, Amritsar
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या: पंजाब
गैंगस्टर जरनैल सिंह को अमृतसर के सठियाला गांव में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोली मार दी है। खबरों के मुताबिक, कुख्यात गोपी घमशामपुरिया गिरोह से ताल्लुक रखने वाला सिंह फिलहाल जमानत पर बाहर था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हथियारबंद हमलावरों ने जरनैल सिंह पर 20-25 गोलियां चलाईं। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच गिरोह की रंजिश की ओर इशारा कर रही है।
Tags: Punjab, gangster jarnail singh, Shot Dead, Amritsar
Courtesy: News 18
फोटो: One India
बीएसएफ ने अमृतसर में दो दिनों में मार गिराया चौथा पाकिस्तानी ड्रोन: पंजाब
बीएसएफ ने मई 20 को एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इस बार ड्रोन में एक बैग जुड़ा हुआ था, जिसमें नशीले पदार्थ भरे हुए थे। बीएसएफ के मुताबिक, पिछले दो दिनों में यह चौथा ड्रोन है जिसे मार गिराया गया है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक ट्वीट में कहा, "पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। तलाशी के दौरान ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग बरामद किया गया।"
Tags: Punjab, Pakistani Drone, Shot down, Amritsar, narcotics
Courtesy: News 24 Online
फोटो: Etvbharat
एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और सीएम भगवंत मान ने उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति द्रौपदी के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि राम तीर्थ स्थल जाने की उम्मीद है। राष्ट्रपति उपरोक्त स्थलों पर मत्था टेकने के बाद भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल के साथ दुर्गियाना मंदिर भी जाएँगी। राष्ट्रपति के… read-more
Tags: Chandigarh, president droupadi murmu, Visit, Amritsar
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Wikipedia
पेपर टालने के लिए छात्र ने दी थी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
पंजाब के स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी स्कूल के ही एक छात्र ने दी थी। मामले में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। छात्रों ने परीक्षा टालने के लिए ये काम किया था। बता दें कि छात्रों ने मैसेज को अंग्रेजी और उर्दू भाषा में लिखा था, जिसमें स्कूल को प्लांटेशन ड्राइव के दौरान उड़ाने की धमकी दी गई थी। साइबर सैल ने कार्रवाई करते हुए तीन घंटे में मामला सुलझा लिया।
Tags: Punjab, Amritsar, Punjab Police, Cyber Cell
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: hindinews.in
स्वर्ण मंदिर के पास शराब पीने और तंबाखू खाने वाले शख्स की दो निहंगो ने की हत्या
अमृतसर के हरमंदिर साहिब के पास बाजार क्षेत्र में दो निहंगों ने एक शख्स की हत्या कर दी है और ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक शख्स स्वर्ण मंदिर के पास शराब पी रहा था और तंबाखू खा रहा था, जिसके बाद निहंग सिखों ने उसे ऐसा करने के लिए मना किया। लेकिन देखते ही देखते बात बढ़ गई और निहंग सिखों ने हमला कर उक्त व्यक्ति की हत्या कर दी।
Tags: nihang sikh, Amritsar, Golden Temple, murder
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Punjab jagran
विद्यार्थियों ने ही दी थी स्कूल को बम से उड़ने की धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया मैसेज
अमृतसर के डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी वाले मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी मजाकिया तौर पर उसी स्कूल के 9वीं क्लास के तीन बच्चों ने दी थी। बच्चों ने धमकी का कारण स्कूल में छुट्टी हो जाना बताया है और उन्होंने यह धमकी पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्कूल में कमांडो तक तैनात कर दिए थे।
Tags: DAV School, Amritsar, bomb threat, students
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: India TV
पंजाब पुलिस ने चार गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया, दो सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी
पंजाब पुलिस ने चार गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया। इनमें से दो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी शूटर्स थे। इनकी पहचान जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू के रूप में हुई है। मुठभेड़ अमृतसर में चिचा भकना गांव में हुई। यह गांव पाकिस्तान सीमा के नजदीक अटारी के पास स्थित है। मुठभेड़ करीब 5 घंटे तक चली है। इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस के करीब 300 जवान शामिल थे।
Tags: Punjab, Encounter, Police, Sidhu Moose Wala, Amritsar
Courtesy: Hindustan
फोटो: Deccan Herald
ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी, स्वर्ण मंदिर के बाहर खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे
ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी जून छह को मनाई जा रही है जिसके मद्देनजर अमृतसर और स्वर्ण मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर लगाए गए और यहां एक समूह ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद भी ये लोग स्वर्ण मंदिर के एंट्रेस तक पहुंचे और तलवारें लहराई। इस दौरान इनके हाथों में पोस्टर, बैनर भी दिखे।
Tags: Operation Blue Star, Blue star, Amritsar, Golden Temple
Courtesy: ABP Live