narendra nath giri

फोटो: Hindustan Times

महंत नरेंद्र गिरि ने अपमान से बचने के लिए की आत्महत्या: सीबीआई

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने मानहानि और अपमान से बचने के लिए आत्महत्या की थी। ये जानकरी उनकी मौत की जांच कर रही सीबीआई ने दी है। सीबीआई ने आरोप पत्र में लिखा कि गिरि अपने शिष्य आनंद गिरि, पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के कारण मानसिक तनाव में थे। सीबीआई ने इन तीनों को आरोपी बनाया है और इनपर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश रचने के आरोप है।

बुध, 24 नवंबर 2021 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: Mahant Narendra Giri, anand giri, CBI

Courtesy: PTI News

Narendra Giri

फोटो: India Today

सुसाइड नोट पर मौजूद सिग्नेचर से मैच हुए महंत नरेंद्र गिरि के सिग्नेचर,जांच जारी

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के सिग्नेचर सीबीआई को मिले सुसाइड नोट पर मौजूद सिग्नेचर से मैच हो गए हैं। साथ ही सुसाइड नोट पर महंत नरेंद्र गिरि के फिंगरप्रिंट भी मौजूद होने की भी पुष्टि की गई है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत का खुलासा करने के लिए, कोर्ट से अनुमति लेने के बाद सीबीआई द्वारा मामले के मुख्य आरोपी और महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा।

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 03:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Mahant Narendra Giri, anand giri, CBI

Courtesy: Dainik Bhaskar

Anand Giri

फोटोः Amar Ujala

सीबीआई ने ली आठ घंटे तक हरिद्वार के आश्रम की तलाशी

महंत नरेंद्र गिरी की मौत की जांच कर रही सीबीआई टीम सितंबर 29 की शाम 7:15 बजे हरिद्वार के आश्रम पहुंची। यहाँ सीबीआई ने रात 3.30 बजे तक आश्रम की तलाशी ली। आठ घंटे की तलाशी के बाद सीबीआई द्वारा आनंद गिरि का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिए गए हैं। तलाशी के बाद आज सीबीआई के वापस प्रयागराज लौटने की संभावना है। 

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 03:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: narendra giri, death case, CBI, anand giri, haridwar ashram

Courtesy: AajTak news