फोटो: News18
Google Pixel 7 के इस वर्ष अक्टूबर में वैश्विक बाजार में आने की उम्मीद
Google Pixel 7 इस साल अक्टूबर में वैश्विक बाजार में आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के कंपनी के अगली पीढ़ी के चिपसेट, Google Tensor 2 प्रोसेसर के साथ आने की संभावना है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि Google भारत में Pixel 7 सीरीज को लॉन्च करेगा या नहीं। गूगल पिक्सल की खास बात ये है कि इनमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। Google Pixel 7 में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है।
Tags: Google, pixal, Android, Tensor2
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Whatsapp
व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद उसे कर सकेंगे एडिट, फीचर जल्द हो सकता है रोलआउट
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। एक बार व्हाट्सएप मैसेज भेजे जाने के बाद उसे एडिट करना असंभव हो जाता है, लेकिन व्हाट्सएप एक नए एडिट फीचर के साथ इसके सोल्यूशन पर काम कर रहा है। मैसेज एक बार भेजे जाने के बाद उसको एडिट करने की सुविधा मिल सकती है। हालांकि, यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि ये नया फीचर कब तक मिलेगा, लेकिन व्हाट्सएप इसे जल्द ही रोल आउट कर सकता है।
Tags: व्हाट्सएप, Edit, App, Android
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Gadget 360
AXL ने भारत में अपना Alpha वायरलेस इयरबड्स किया लांच
AXL Alpha ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो गया है। AXL Alpha की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। AXL Alpha में 8mm का ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 300mAH की बैटरी है जिसे लेकर 5 घंटे के प्लेबैक का दावा है। चार्जिंग केस के साथ कुल 15 घंटे के बैकअप का दावा है। AXL Alpha को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Tags: AXL, Alpha, Earbuds, Android, iOS
Courtesy: Zee News
फोटो: Dailyshorts
सितंबर 27 के बाद इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर नहीं चलेंगी Google की एप्लीकेशंस
सितंबर 27, 2021 से एंड्रॉयड के वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन का उपयोग करने वाले यूजर्स अपने फोन में गूगल ड्राइव, गूगल अकाउंट, जीमेल और यूट्यूब एक्सेस नहीं कर पाएंगे। गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के फोन में कम से कम एंड्रॉयड का 3.0 Honeycomb वर्जन होना आवश्यक है। हालांकि गूगल ने यह जानकारी भी दी है कि पुराने वर्जन वाले यूजर्स अपने जीमेल अकाउंट को ब्राउजर के जरिए एक्सेस कर सकेंगे।
Tags: Google, Android, Google Updates, Android OS
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Zee News
Whatsapp एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए लेकर आया है 2 नए फीचर्स
व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए दो नए फ़ीचर्स लेकर आया है। इसमें एक तो वॉइसनोट्स को वेबफॉर्मस से जोड़ा गया है, जिससे अब वॉइसनोट्स में सीधी लाइन की जगह वेबफॉर्मस दिखेंगे। दूसरा फीचर स्टीकर पैक्स से जुड़ा है। अब यूज़र्स अपने दोस्तों को स्टिकर पैक्स भी फॉर्वर्ड कर सकेंगे। बता दें कि सिर्फ वही स्टिकर पैक्स फॉर्वर्ड होंगे जो व्हाट्सएप से डाउनलोड किए गए हों। हालांकि स्टिकर पैक्स का फीचर आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पर पहले से ही है।
Tags: whatsapp chats, Android, iOS, webform
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Aaj Tak
Youtube लेकर आया iphone और ipad के लिए एक नया फीचर
Iphone और Ipad यूज़र्स के लिए यूट्यूब अब पिक्चर इन पिक्चर फ़ीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिये अब iphone यूज़र्स यूट्यूब वीडियो देखते हुये भी मल्टीटास्किंग कर सकेंगे। जब यूजर्स यूट्यूब को बंद करेंगे तो वीडियो एक छोटे विंडो में नजर आएगा। इस विंडो को यूजर्स स्क्रीन के अलग-अलग कॉर्नर्स पर मूव भी कर सकेंगे। यूट्यूब ने कहा है कि ये फीचर केवल उन्हीं iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनके पास यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा।
Tags: Youtube, Picture in picture, iOS, Android
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Aaj Tak
एप्पल के CEO टिम कुक ने एंड्रॉयड से कही ज़्यादा बेहतर प्राइवेसी iOS की बताई
Vivatech कॉन्फ्रेंस के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक ने एंड्रॉयड पर हमला बोलते हुये कहा कि, iOS की तुलना में एंड्रॉयड में 47 गुना ज़्यादा मैलवेयर हैं। साथ ही टिम कुक ने एप्पल दशक से प्राइवेसी पर फोकस कर रहा है। टिम कुक ने कहा कि iPhone में किसी तरह की कोई साइडलोडिंग मुमकिन नहीं है। बता दें कि जिस तरह एंड्रॉयड में थर्ड पार्टी ऍप्स किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड हो जाता है। ऐसा एप्पल में नही होता।
Tags: Apple, iOS, Android, Tim Cook
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: 91Mobile
PUBG खेलने के लिए मई 18 से गूगल प्ले स्टोर पर होंगे प्री-रजिस्ट्रेशन
PUBG मोबाइल का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्लेस्टोर पर मई 18 से शुरू होगा। प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले भारतीय प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। वहीं 18 साल से कम उम्र के गेम लवर्स को खेलने के लिए पैरेंट्स का मोबाइल नम्बर देना होगा। यह मल्टीप्लेयर फ्री मोबाइल गेम क्राफ्टन कंपनी के द्वारा डेवलप किया गया है। अभी इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।
Tags: Pubg Mobile, PUBG MOBILE INDIA, Android, Google Playstore
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: NBC News
एप ना चलाने देने पर इटली ने गूगल पर लगाया 904 करोड़ का जुर्माना
इटली के द्वारा गूगल पर 904 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन का पता बताने वाले एक सरकारी मोबाइल एप को अपने एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर चलने नहीं दिया जा रहा है। इटली की प्रतिस्पर्धा व बाजार अथॉरिटी ने एप जूसपास को एंड्राइड ऑटो पर तत्काल उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। एजीसीएम ने कहा कि एंड्राइड से मिले एकाधिकार का दुरुपयोग कर उसने प्रतियोगिता को खत्म करने का प्रयास किया है।
Tags: Google, Italy, Fine, Android
Courtesy: Amarujala News
फोटो: The Indian Express
व्हाट्सप्प जल्द ला सकता है ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प
WhatsApp अपने नए रंग बदलने वाले फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिये यूज़र्स को ऐप के अंदर बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प मिलेगा, जिसके जरिये ऐप के अंदर की थीम जो हरे रंग का है उसे अपने मुताबिक किसी अन्य रंग में बदल सकेंगे। इसकी जानकारी फीचर्स ट्रैकर ब्लॉग WABetaInfo ने ट्वीट कर दी। इसके अलावा व्हाट्सप्प अपने वॉयस-मैसेज की स्पीड बदलने के विकल्पों पर काम कर रहा है जिसमें 1x, 1.5x और 2x स्पीड लेवल होंगे। यह फीचर iOSयूज़र्स के लिए 2.21.60.11 वर्ज़न… read-more
Tags: व्हाट्सएप, New feature, iOS, Android, Web Beta
Courtesy: GADGETS 360 NEWS