Protest in Myanmar

फोटो: Jagran

म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ बढ़ रहा गुस्सा, इंटरनेट सर्विस आंशिक रूप से बहाल

म्यांमार में तख्तापलट के बाद से मिलिट्री शासन के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। आंग सान सू की चुनी हुई सरकार को गिराने के खिलाफ लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है व उनकी रिहाई की मांग की जा रही है। मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स ने इंटरनेट की स्पीड बेहद धीमी कर दी है, वहीं विरोध के बाद आंशिक रूप से इंटरनेट सेवा बहाल की गई है। विरोध में शामिल लोगों ने हवा में हाथ उठाकर तीन उंगलियों से सलामी दी जो पड़ोसी थाईलैंड में विरोध का प्रतीक बन चुका है। हालांकि… read-more

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 07:43 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Myanmar, militry rule, ang san su ki, Dictatorship

Courtesy: Jagran News

Aang San su Ki

फ़ोटो: Getty Images

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरें विश्वविद्यालयों के छात्र

म्यांमार में सेना द्वारा किये गए तख्तापलट का विरोध शुरू हो गया है व आंदोलन के लिए कई विश्वविद्यालयों के छात्र सड़क पर उतर आए हैं। सेना सरकार के विरोध के साथ-साथ छात्रों की मांग है कि गिरफ्तार की गई राष्ट्रपति आंग सान सू की को भी रिहा किया जाए व पुनः उनकी सरकार स्थापित की जाए। प्रदर्शन में शामिल यंगून यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशन में लेक्चरर डॉक्टर न्वे थेजिन ने कहा कि- "हम सेना का साथ कभी नहीं देंगे और हम चाहते है कि यह सैन्य शासन जल्द खत्म हो।"

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 10:44 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Myanmar Government, Myanmar Military, ang san su ki, Nationwide Protest

Courtesy: Aajtak news