Anil Deshmukh

फोटो: India TV Hindi

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख जेल में गिरे, अस्पताल ले जाया गया

एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख अगस्त 26 की सुबह जेल में बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया। जेल अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक देशमुख को चक्कर आया और वह बेहोश हो गए। अनिल देशमुख ने सीने में दर्द की शिकायत भी की। वहीं अस्पताल में हुई जांच में उनका ईसीजी असामान्य आया जबकि उनका बीपी भी बढ़ा हुआ निकला है।

शुक्र, 26 अगस्त 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Anil Deshmukh, Maharashtra, mumbai jail, NCP

Courtesy: NDTV News

anil deshmukh

फोटो: The Statesman

राज्यसभा चुनाव में वोट करने के लिए अनिल देशमुख ने लगाई जेल से बाहर आने की अर्जी

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद एनसीपी नेता अनिल देशमुख जेल में बंद है। उन्होंने जून 10 को होने वाले राज्यसभा चुनावों में वोट करने के लिए अनिल देशमुख ने जून तीन को विशेष अदालत से एक दिन की बेल की अर्जी लगाई है। उनका कहना हैकि स्थाई विधायक होने के नाते वो राज्यसभा चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य हैं। देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया था। 

शनि, 04 जून 2022 - 09:25 AM / by रितिका

Tags: Anil Deshmukh, NCP leader, NCP, rajya sabha elections

Courtesy: Zee News

anil deshmukh

फोटो: The Indian Express

सीबीआई ने की पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

सीबीआई ने मुंबई की विशेष अदालत में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ये आरोप पत्र अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप में दायर किया गया है। बता दें कि एनसीपी नेता को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था। वो वर्तमान में ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। वहीं धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

शुक्र, 03 जून 2022 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: Anil Deshmukh, CBI, CBI Court, Maharashtra

Courtesy: ABP News

Anil deshmukh

फ़ोटो: Indian express

सुप्रीम कोर्ट ने अनिल देशमुख के मामले में जल्दी सुनवाई करने के बॉम्बे हाईकोर्ट को दिए आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जल्द सुनवाई करने के बॉम्बे हाईकोर्ट को आदेश दिए है। दरअसल देशमुख की ओर से स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई गई थी जिसपर जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बी. वी. नागरत्न की पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट को निर्देशित किया है। देशमुख को नवंबर 2021 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

मंगल, 31 मई 2022 - 05:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Anil Deshmukh, Supreme Court, Bombay High Court

Courtesy: Punjab kesari

Anil  Deshmukh

फोटो: One India

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख आईसीयू में भर्ती, हालत पर नजर

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को केईएम किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल, परेल, मुंबई में तनाव थैलियम हार्ट टेस्ट के लिए अनियंत्रित उच्च रक्तचाप और सीने में दर्द के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 72 वर्षीय पूर्व मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर 2021 में एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। इस महीने की शुरुआत में, एक अदालत ने देशमुख के एक अस्पताल में कंधे की… read-more

शनि, 28 मई 2022 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Former Maharashtra home minister, Anil Deshmukh, Admitted

Courtesy: Jagran News

CBI Took Anil Deshmukh In Custody

फोटो: Punjab Kesari

सीबीआई हिरासत में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में लिया है। प्रारंभ में, उन्हें आर्थर रोड जेल में मुंबई पुलिस की हिरासत में रिमांड पर लिया गया था, लेकिन सीबीआई ने मुंबई के पूर्व आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा दायर भ्रष्टाचार के आरोपों में देशमुख की हिरासत की मांग करते हुए एक याचिका दायर की। देशमुख ने याचिका को चुनौती देते हुए एचसी का रुख किया, जिस पर अप्रैल 6 को सुनवाई होगी।

बुध, 06 अप्रैल 2022 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Anil Deshmukh, custody, CBI, corruption case

Courtesy: News 18

Anil Deshmukh

फोटो: Punjab Kesari

अनिल देशमुख के बेटे को मिला ईडी का नोटिस

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को नोटिस के जरिए अक्टूबर 6 को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख को जांच एजेंसी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अनिल देशमुख से ईडी ने अक्टूबर एक को 12 घंटे तक पूछताछ की थी। अनिल देशमुख नवंबर 6 तक ईडी की गिरफ्त में रहेंगे। 

शुक्र, 05 नवंबर 2021 - 01:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ED, Anil Deshmukh, hrishikesh deshmukh, Money laundering case

Courtesy: aajtak NEWS

Anil  Deshmukh

फोटो: Mid Day

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में उनके कार्यालय में 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। देशमुख, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर विवाद के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, को शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने जांच एजेंसी द्वारा सम्मन को रद्द करने की अपील की थी।

मंगल, 02 नवंबर 2021 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Anil Deshmukh, Money laundering case, Mumbai

Courtesy: Navbharat Times

Anil  Deshmukh

फोटो: Shortpedia

बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी द्वारा जारी समन को रद्द करने वाली याचिका

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि देशमुख यह साबित करने में विफल रहे कि जांच एजेंसियां ​​उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम कर रही हैं। ईडी और सीबीआई के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई करने वाले पूर्व मंत्री की याचिका को भी अदालत ने खारिज कर दिया।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Anil Deshmukh, Money laundering case, Bombay High Court

Courtesy: Live Hindustan

Anil deshmukh

फोटो: The Indian Express

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में ED ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। पूर्व गृहमंत्री पर ये आरोप मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने लगाया था। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बताया कि पूर्व गृहमंत्री ने शहर के बार और रेस्तरां से निलंबित पुलिस अधिकारी द्वारा 100 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की थी।

सोम, 06 सितंबर 2021 - 09:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: Mumbai, Anil Deshmukh, Uddhav Thackeray, Sachin Waze

Courtesy: NDTV