फ़ोटो: InsideSport
टोक्यो ओलंपिक: महिला डबल्स में हारकर बाहर हुई सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना की जोड़ी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना को टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दौर में महिला डबल्स में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत की टेनिस डबल्स में चुनौती खत्म हो चुकी है। पहला सेट 6-0 से जीतने के बावजूद भी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को यूक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे सेट में 8-10 से करारी शिकस्त दी।
Tags: Sania Mirza, Ankita Raina, women doubles, Tokyo Olympics
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Physiotimes
अंकिता रैना बनी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 28 वर्षीय टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्राॅ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी साबित हुई हैं। हालांकि, वह एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रही हैं, परंतु वह मैच के पहले दौर के खत्म होने से पहले 'लकी लूज़र' के तौर पर क्वालीफाई कर सकती हैं। अंकिता ने कहा है कि ''यह ग्रैंडस्लैम का मेरा पहला मुख्य ड्रा है इसलिए यह एकल है या युगल मैं इससे खुश हूं, मैं इसे नहीं भूल सकती।"
Tags: Ankita Raina, Indian Tennis Player, Grand Slam, Tennis PLayer
Courtesy: Hindustan Samachar