Ansaar International

फोटो: Jungle World

आतंकवादी संगठनों की मदद करने के आरोप में जर्मनी ने अंसार इंटरनेशनल पर लगाई रोक

जर्मन सरकार ने मई 5 को एक मुस्लिम संगठन अंसार इंटरनेशनल और उसकी संबद्ध संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक इस संस्था पर आतंकवादी संगठनों जैसे, अल-कायदा, नुसरा फ्रंट, फिलिस्तीनी समूह हमास और सोमालिया में अल-शबाब को वित्तीय मदद पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। बता दें, 1,000 पुलिस कर्मियों ने जर्मनी में अंसार इंटरनेशनल की इमारतों पर छापा मारा और करीब 180,000 डॉलर जब्त किये है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 07:31 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Germany, Ansar international, Terrorists, Terror funding

Courtesy: Falana Dikhana