Sex Strike

फ़ोटो: The Spectator Australia

अमेरिका में महिलाएं कर रही हैं 'सेक्स स्ट्राइक', गर्भपात कानून के विरोध में फैसला

अमेरिका में महिलाएं इन दिनों देशव्यापी सेक्स स्ट्राइक की धमकी दे रही हैं। उनका कहना है कि जब तक वे खुद गर्भवती नहीं होना चाहतीं, तब तक किसी भी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं बनाएंगी। यह पूरा विरोध अमेरिका में गर्भपात कानून के विरोध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर है। जिसके बाद अमेरिका के 50 राज्यों में से 26 ने गर्भपात को कानूनी तौर पर प्रतिबंधित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

सोम, 27 जून 2022 - 06:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: America, Sex Strike, Abortion, Anti-abortion law, State

Courtesy: News18

Pregnancy

फोटो: Panda

सरकार ने विशेष श्रेणी की महिलाओं को दी छह माह तक गर्भपात की अनुमति

सरकार ने महिलाओं से जुड़े 'गर्भ का चिकित्‍सकीय समापन विधेयक' में संशोधन किया है,जिसमें विशेष श्रेणी की महिलाओं को छह माह तक गर्भपात कराने की अनुमति होगी। पूर्व में महिलाओं को 5 माह तक गर्भपात कराने की अनुमति थी, जिसे बढ़ाकर अब छह माह कर दिया है। संशोधित नियम के अनुसार दिव्यांग,यौन उत्पीड़न, बलात्कार,नाबालिग,विधवा, तलाकशुदा या कौटुंबिक व्यभिचार की शिकार महिलाएं गर्भपात करा सकती हैं। सरकार ने इस श्रेणी में आपदा या आपात स्थिति में गर्भवती… read-more

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 01:25 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: pregnancy, Anti-abortion law, Medical Termination Of Pregnancy, Central Government

Courtesy: Hindustan News