New born

फ़ोटो: One india

गर्भवती महिला ने कोरोना टीकाकरण के बाद एंटीबॉडी वाली बच्ची को दिया जन्म

ऐसा पहला मामला है की पहले से कोरोना की प्रतिरक्षा लेकर एक बच्ची दुनिया में आई है। अमेरिका के न्यूयार्क में छत्तीस हफ्ते की एक गर्भवती महिला को कोरोना की प्रमाणित मॉडर्ना एमआरएनए टीका दिया गया था। टीकाकरण के तीन हफ्ते बाद ही महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ व तंदुरुस्त है। साथ ही अब यह स्पष्ट हो गया है कि गर्भवती महिला को टीका देने से नवजात शिशु में भी प्रतिरक्षण विकसित होता है।

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 12:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Moderna, New born, anti body

Courtesy: Amar ujala