Anti caa protesters poster

फ़ोटो: Indian express

मौलाना सैफ अब्बास और 14 अन्य आरोपियो के लगे पोस्टर, एन्टी सीएए प्रदर्शन में थे शामिल

राजधानी में बीते वर्ष एंटी सीएए एवं एंटी एनआरसी प्रोटेस्ट के नाम पर भारी हिंसा हुई थी। इस हिंसा के बाद योगी सरकार ने प्रदर्शनकारियों से ही नुकसान वसूलने का फरमान जारी किया था और सभी आरोपियों के पोस्टर लगा दिए थे। अब एक बार फिर पुराने लखनऊ की गलियों में शहर पुलिस ने मौलाना सैफ अब्बास सहित 14 अन्य आरोपियो के पोस्टर लगा दिए है। इन सभी आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया गया है व कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी जारी है।

शुक्र, 06 नवंबर 2020 - 11:17 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Yogi Adityanath, anti-CAA protests, Anti-NRC Protests

Courtesy: Aajtak news

CAA

फोटो: The Economic Times

कोरोना का डर ख़तम होते ही शुरू कर दी जाएंगी CAA की प्रक्रिया

दिसंबर 2019 में ही संसद ने CAA का बिल पास कर दिया था, परन्तु कोरोना की महामारी और कुछ विरोध प्रदर्शनों के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। सूत्रों के अनुसार बने नियमों के तहत CAA की प्रक्रिया एक साल के अंदर पूरी की जाएंगी। कोरोना का डर ख़तम होते ही सीएए को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करी जाएगी। जिन्हें भारत की नागरिकता चाहिए, उन्हें एक साल के अंदर इस कानून के तहत सारी प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी

मंगल, 25 अगस्त 2020 - 01:34 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: CAA, anti-CAA protests, India

Courtesy: Jagran