Madhyapradesh have 79% of antibodies at the top

फ़ोटो: DD News

कोरोना के खिलाफ जंग में 79% एंटीबॉडीज के साथ नम्बर वन पर है मध्यप्रदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 70 जिलों में ICMR द्वारा हाल ही में किए गए राष्ट्रीय सीरो सर्वे के निष्कर्षों को साझा किया है। मध्य प्रदेश में सर्वेक्षण की गई आबादी में सीरोप्रीवैलेंस 79%, महाराष्ट्र में 58%, केरल में 44.4% राजस्थान में 76.2% और बिहार में 75.9% पाया गया। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे ICMR के परामर्श से सीरो सर्वेक्षण करें।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, ICMR, Health Ministry, antibody

Courtesy: NDTV Hindi

vaccine

फोटो: TODAYonline

DNA वैक्सीन की वजह से लंबे समय तक होगा एंटीबाडी का निर्माण

ताइवान के वैज्ञानिकों ने डीएनए पर आधारित कोरोना वैक्सीन का विकास किया है, इससे लंबे समय तक एंटीबाडी का निर्माण होता है। इसका परीक्षण वैज्ञानिकों ने चूहों पर किया था। पीएलओएस नेगलेक्टेड ट्रापिकल डिजिजेज पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार यह वैक्सीन, वायरस के स्पाइक प्रोटीन के बदले इसके डीएनए का इस्तेमाल करती है। इस वैक्सीन को कम खर्च पर तेजी से बनाया जा सकता है और  इसके परिवहन में कम तापमान की आवश्यकता नहीं होती है।

शनि, 29 मई 2021 - 09:50 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: DNA, vaccine, Taiwan, antibody

Courtesy: Jagran

Roche

फोटो: Bussiness Standard

कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत को मिली एंटीबॉडी कॉकटेल दवा

कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भारत में रोशे इंडिया की नई एंटीबॉडी कॉकटेल को केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन द्वारा आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है। इस एंटीबॉडी कॉकटेल दवाई से हल्के और मध्यम संक्रमण वाले मरीजों का इलाज हो सकेगा। बता दें, यह दवाई दो दवाइयों कैसिरिविमैब और इमदेविमैब के मिश्रण से बनी है। इस दवाई का उपयोग 12 साल से अधिक उम्र वालों पर किया जाएगा।

गुरु, 06 मई 2021 - 10:52 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: antibody, antibody cocktail, medicine, Covid-19

Courtesy: Jagran

Coronavirus antibody research

फोटोः UTHealth

नए शोध के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होते ही एंटीबॉडीज़ में आ रही है गिरावट

साइंस इम्यूनोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी की संख्या में तेज़ी से गिरावट आ सकती है। कोरोना से संक्रमित 254 रोगियों पर विश्लेषण किया गया था। जिसके परिणाम के आधार पर अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि रोगी के शरीर में लक्षण दिखने के एक महीने के बाद से ही एंटीबॉडी का स्तर गिरना शुरू हो गया। इस अध्ययन से सामने आई रिपोर्ट अब सीरो अध्ययनों की प्रमाणिकता पर… read-more

बुध, 09 दिसम्बर 2020 - 03:21 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, research, antibody

Courtesy: LIVE HINDUSTAN

Coronavirus Research

फोटोः Business Insider

शरीर में कोरोना के खिलाफ बनी एंटीबॉडीज़ का गिरना है सामान्य, डरने की नहीं है बात

हाल ही में हुई एक रिसर्च से यह पता चला है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद शरीर में बनी एंटीबॉडीज़ में कमी आना सामान्य है तथा इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है। पहले हुए कुछ अनुसंधानों में यह सामने आया था कि शरीर में एंटीबॉडीज़ की संख्या कम होती है। इस नई रिसर्च के अनुसार एंटीबॉडीज के गिरने का कारण उनकी शरीर में ज़रूरत का न होना है। इम्युनिटी सिस्टम बीमारी को याद रखता है व ज़रूरत पड़ने पर नयी एंटीबॉडीज भी बना सकता है। 

मंगल, 03 नवंबर 2020 - 02:08 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, research, antibody

Courtesy: DAINIKBHASKAR

Coronavirus

फोटोः Business Insider

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में कई महीनों तक सक्रिय रहती है एंटीबॉडी

कोरोना संक्रमित लोगो पर किये गए एक नए अध्ययन से यह पता चला है कि कोरोना रोगियों में एंटीबॉडीज़ में तेज़ी से कमी नहीं आती है। अमेरिका में माउंट सिनाई अस्पताल के वरिष्ठ शोधकर्ता फ्लोरियन क्रेमर के अनुसार, 'कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि एंटीबॉडी में तेज़ी से गिरावट आती है, लेकिन हमारा निष्कर्ष इसके उलट है।' उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों के शरीर में पांच महीनो तक एंटीबॉडी रह सकती है। जिससे कोरोना के फिर से होने का खतरा कम रहता है।

गुरु, 29 अक्टूबर 2020 - 06:16 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, antibody, research

Courtesy: JAGRAN

Balram Bhargav-ICMR

फोटोः ThePrint

दोबारा बन सकते है कोरोना के शिकार, केवल 100 दिनों तक शरीर में रहती है एंटी-बॉडीज

भारतीय चिकित्सक अनुसन्धान परिषद (ICMR) के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बनी एंटी-बॉडी औसतन 100 दिन तक ही शरीर में रहती है जिसके बाद कोरोना संक्रमण का खतरा फिरसे बढ़ जाता है। परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि WHO के अनुसार दुनियाभर में लगभग दो दर्ज़न लोग फिरसे कोरोना से संक्रमित हो चुके है। भार्गव ने यह भी बताया कि शोध में यह पाया गया है की कोरोना वायरस लगातार रूप बदल रहा है लेकिन इससे वैक्सीन की प्रभावशीलता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। … read-more

बुध, 14 अक्टूबर 2020 - 05:00 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, antibody, ICMR

Courtesy: LIVEHINDUSTAN