फोटो: India TV News
दिल्ली में खुला एप्पल का स्टोर, टिम कुक ने किया ग्राहकों का स्वागत
एप्पल ने सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल, साकेत में स्थित अपने पहले दिल्ली रिटेल स्टोर के दरवाजे खोल दिए। स्टोर साकेत मॉल में एफ-11 में स्थित है और यह हर दिन सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुला रहेगा। स्टोर में एक समर्पित एप्पल पिकअप स्टेशन भी होगा, जो ग्राहकों को उनकी सुविधानुसार उन उत्पादों को प्राप्त करने में मदद करेगा, जिन्हें उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर किया था।
Tags: apple store, Delhi, opening, Tim Cook
Courtesy: Money Control
फोटो: Twitter
नई दिल्ली में पीएम मोदी ने की एपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात, कहा भारत में निवेश को लेकर प्रतिबद्ध
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अप्रैल 19 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि वे भारत में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एपल के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट किया, "गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधान मंत्री @narendramodi को धन्यवाद। हम भारत के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव प्रौद्योगिकी के आपके दृष्टिकोण को साझा कर सकते हैं, हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं… read-more
Tags: Tim Cook, PM Modi, meeting, New Delhi, investing, apple store
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Fox Business
एप्पल का आइकॉनिक म्यूजिक डिवाइस iPod हुआ बंद
एप्पल ने अक्टूबर वर्ष 2001 में आईपॉड लॉन्च किया था, जिसे 20 वर्षों बाद कंपनी ने इसका निर्माण बंद कर दिया है। कंपनी का ये डिवाइस बाजार में आते ही लोगों का फेवरेट बन गया था। अब ये डिवाइस सप्लाई खत्म होने तक बाजार में उपलब्ध रहेगा। अबतक इस डिवाइस के कई एडिशन बाजार में लॉन्च हो चुके हैं। कंपनी ने अंतिम बार आईपॉड को वर्ष 2019 में लॉन्च किया था।
Tags: Apple, iPod Touch, apple store
Courtesy: ABP Live
फोटो: YouTube
एप्पल की नई तैयारी, लॉन्च करेगा फोल्डेबल फोन
एप्पल कंपनी ने अपना नया नौ इंच का फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस की टेस्टिंग की जा रही है। अभी टेक्नोलॉजी को लेकर टेस्टिंग हो रही है। मगर फोन के स्पेसिफिकेशंस के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के मिंग-ची कू ने बताया कि कंपनी संभवत: वर्ष 2025 तक ये फोन लॉन्च हो सकती है।
Tags: Apple, apple store, foldable phone
Courtesy: Apple
फोटो: Wired
एपल कंपनी का 29% राजस्व बढ़ा
एपल ने वित्त वर्ष 2021 में अपने रेवेन्यू का एक तिहाई हिस्सा उभरते हुए बाजारों से कमाया है। एपल का भारत में कारोबार दोगुना हो चुका है। ये जानकारी कंपनी के सीईओ टिम कुक ने दी है। जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही खत्म होने तक कंपनी ने 29% की बढ़ोतरी के साथ 83.4 अरब डॉलर की कमाई की है। बता दें कि कंपनी की कुल बिक्री 365.8 अरब डॉलर की रही है।
Tags: Apple, apple store, financial support
Courtesy: Jansatta
फोटो: Indian Express
आईफोन 13 सीरीज के फोन पर देना होगा 40 हजार का टैक्स
एप्पल कंपनी ने आईफोन की लेटेस्ट 13 सीरीज लॉन्च कर दी है। वहीं भारत में फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। वहीं अमेरिका में उसी फोन की कीमत 51,310 रुपये है। दरअसल भारत में ये फोन इंपोर्ट हो रहे है, जिसमें 22.5% कस्टम ड्यूटी देनी पड़ रही है। इसके अलावा फोन पर लगभग 10,662 रुपये का जीएसटी भी देनी है। वहीं आईफोन प्रो मैक्स खरीदने वालों को कुल 40,034 रुपये टैक्स के तौर पर देने होंगे।
Tags: Apple, apple store, apple series, apple 13 series
Courtesy: ABP News
फोटो: Tom's Guide
आईफोन 13 में हाईस्पीड इंटरनेट के लिए ऐड होगा नया फीचर
एपल के आईफोन 13 सीरीज में WiFi 6E सपोर्ट को जोड़ा जा सकता है। इसमें दो बैंड्स मिलते है जो 2.4GHz और 5GHz का होते है। नया वाईफाई टेक्नोलॉजी iOS और एंड्रायड दोनों के लिए 2022 में एक स्टैंडर्ड फीचर होंगे। आईफोन इस फीचर को अपने मॉडल्स में ऐड करता है, जिससे यूजर्स को हाई वाईफाई स्पीड मिलेगी। इससे कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 6GHz 6E राउटर की जरूरत होगी।
Tags: Apple, apple store, Technology, wifi
Courtesy: TV 9 Bharatvarsh News
फोटो: BBC
फ्रांस: कोरोना के चलते Apple ने बंद किए अपने सभी स्टोर
एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने फ्रांस में अपने सभी 20 स्टोर को बंद कर दिया है। फ्रांस में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते लॉकडाउन जारी है इसी कारण से Apple ने अगले नोटिस तक स्टोर्स बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने बयान देते हुए बताया कि फोन पहले की तरह ही ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे। बता दें, फ्रांस में स्कूलों और नॉन एसेंशियल स्टोर को बंद रखने का फरमान जारी किया गया है।
Tags: apple store, France, Covid-19, Lockdown
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Gamingworld
आईफोन उपभोक्ताओं के लिए एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हुआ फौजी गेम
पूरी तरह से भारत ने निर्मित शूटिंग गेम Fau-G के चाहने वाले आईफोन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब यह गेम एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। इस गेम का साइज़ 643MB का है, लेकिन इसे खेलने के लिए आपके पास गैजेट iOS 10.0 या iPadOS 10.0 पर काम करने वाली एप्पल गैजेट होनी चाहिए। इस गेम को एप्पल स्टोर पर बिलकुल फ्री में लिस्ट किया गया है, लेकिन इसमें एप्प के अंदर की खरीददारी आप कर सकते हैं।
Tags: FAUG, apple store, I phone
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Creative Bloq
एप्पल स्टोर से हटाया गया गूगल पे एप
पेमेंट एप गूगल पे को फिलहाल के लिए एप्पल एप स्टोर से हटा दिया गया है। इस वजह से सभी एप्पल यूज़र्स गूगल पे एप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, और न ही पेमेंट कर पा रहे हैं। गूगल कंपनी ने बताया है कि, ''Google Pay ऐप में कुछ खामी रिपोर्ट की गई थी, और इसे अस्थायी तौर पर Apple App Store से हटाया गया है।''
Tags: Google Pay, apple store, iOS
Courtesy: JAGRAN NEWS