फोटो: India TV News
Apple ने लॉन्च की iPhone 14 सीरीज, यहां देखें डिटेल्स
Apple ने सितंबर 7 को आधिकारिक तौर पर iPhone 14 सीरीज मॉडल को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स चार मॉडलों में उपलब्ध है। प्रो मॉडल में अन्य सुविधाओं के साथ उन्नत A16 बिटकॉइन चिप हैं, जबकि iPhone 14 और प्लस मॉडल में A15 बिटकॉइन चिप का उन्नत संस्करण है। इनकी कीमत 79,000 रुपये से 1,09,900 रुपये के बीच तय की गई है।
Tags: Apple, iphone 14, Launch, iphone 14 pro max
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Audioxpress
सोनी ने ग्लोबल मार्केट्स के बाद अब भारत में भी लांच किए TWS इयरबड्स
सोनी ने ग्लोबल मार्केट्स के बाद अब भारत में भी अपने प्रीमियम TWS इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये बड्स यूजर्स को खास 'Never Off' वियरिंग एक्सपीरियंस देते हैं। सोनी के इन बड्स की टक्कर ऐपल, सैमसंग और जेबीएल जैसी कंपनियों के प्रीमियम इयरबड्स से है। सोनी लिंकबड्स की कीमत 19,990 रुपये है। इन बड्स की सेल अगस्त 13 से शुरू होगी।
Tags: Sony, Earbuds, Apple, TWS
Courtesy: News18
फोटो: Insider
शुगर के मरीजों के लिए नाशपाती और सेब फायदेमंद, ब्लड शुगर लेवल रखता है नियंत्रित
डायबिटीज में लोगों को अपने खाने-पीने को लेकर बहुत सतर्क रहना पड़ता है। खाने में जरा सी लापरवाही से आपका शुगर लेवल बढ़ सकता है। डायबिटीज में नाशपाती बेहद फायदेमंद है। इसका भी ग्लाइसेमिक इंडेक्स स्कोर 38 है। इन्हें छिलकों के साथ खाना बेहद फायदेमंद माना जाता है। सेब को सिर्फ डाइबिटिक पेशेंट ही नहीं, बल्कि दूसरे रोग से पीड़ित मरीज भी खा सकते हैं। सेब से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।
Tags: Diabetes, Apple, Blood Suger
Courtesy: India Tv
फोटो: CNN
एपल का भारत में रेवेन्यू लगभग दोगुना, सीईओ ने कहा- iPhone के साथ iPad का भी प्रदर्शन अच्छा
एपल का जून तिमाही में भारत में रेवेन्यू लगभग दोगुना हो गया है। कंपनी के मुताबिक, जून 2022 में एपल का रेवेन्यू 83 अरब डॉलर रहा है। यह सालाना आधार पर 2 पर्सेंट अधिक है। Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा कि भारत में iPhone के साथ-साथ iPad और Apple Watch भी काफी अच्छा कर रहा है। सीएफओ लुका मेस्त्री ने भी रेवेन्यू के लिए भारतीय बाजार का शुक्रिया कहा है।
Tags: Apple, Tim Cook, India, buisness
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Macrumors
iphone 14 की लॉन्च डेट आई सामने, 4 मॉडल हो सकते है पेश
Apple कंपनी नए iphone को 13 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। ऐपल iphone 14 के 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें iphone 14, iphone 14 max, iphone 14 pro और iphone 14 pro max के नाम शामिल हैं। कंपनी आईफोन 14 में A15 चिप दे सकती है तो वहीं iphone 14 के प्रो वर्जन में A16 चिप देने की उम्मीद है। ऐपल iphone 14 सीरीज को ios 16 के साथ लॉंच करेगी।
Tags: Apple, iphone, A15, A16, India, Global
Courtesy: Jagran
फोटो: HerZindagi
पेट की समस्याओं से राहत पाने के लिए इन फलों को डाइट में करें शामिल
पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए डाइट में कुछ खास फलों को शामिल करना चाहिए। इन फलों की मदद से व्यक्ति की सेहत में सुधार होता है। पेक्टिन फाइबर युक्त सेब खाने से पाचन की समस्याएं दूर होती है। केला खाने से पेट की पाचन शक्ति सुधरती है। ये अल्सर, कब्ज जैसी परेशानियों को दूर करता है। एक्टिनिडिन नामक एंजाइम युक्त कीवी खाने से पाचन और कोलन स्वस्थ होता है।
Tags: Apple, kiwi, Banana, health care
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: FirstPost
एपल की अपकमिंग स्मार्टवॉच में बुखार मापने की मिल सकती है सुविधा
एपल की अपकमिंग स्मार्टवॉच Apple Watch Series 8 को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि Apple Watch Series 8 के साथ थर्मोमीटर का भी सपोर्ट मिलेगा यानी एपल वॉच सीरीज 8 बुखार के बारे में भी जानकारी दे सकेगी। हेल्थ फीचर के तौर पर एपल की इस वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्लीप ट्रैकिंग के साथ ब्लड शुगर जांचने की भी सुविधा मिल सकती है।
Tags: Apple, Smartwatch, Series8, Health, Tempreture
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Gaurdian
Apple ने भारत में ग्राहकों के लिए बैक टू स्कूल प्रोग्राम के तहत अपने कई प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी छूट
Apple ने भारत में ग्राहकों के लिए बैक टू स्कूल प्रोग्राम के तहत नए ऑफर्स का ऐलान किया है। इसका फायदा 22 सितंबर तक उठा सकते हैं। प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक Apple एजूकेशन प्राइजिंग के साथ योग्य iPad और Mac पर बचत कर सकते हैं। एम2 मैकबुक एयर को 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि एम2 मैकबुक प्रो को 1,19,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
Tags: Apple, discount, Back To School, university
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Apple
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप टेन लिस्ट, जानें किसका रहा पहला नंबर
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप टेन लिस्ट जारी हो गयी है। बता दें काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऐप्पल के iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, और iPhone 12 शीर्ष चार स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G और सैमसंग गैलेक्सी A13 5वें और छठे स्थान पर रहे। गैलेक्सी A03 Core और गैलेक्सी A53 5G 8वें और 9वें स्थान पर रहे। 10 वां स्थान Redmi Note 11 LTE का रहा।
Tags: Apple, iphone, Samsung, Redmi
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Economic Times
ऐपल के अपने डिवाइस को स्लो करने के मामले में ब्रिटेन के एक्टिविस्ट ने 6000 करोड़ का किया मुकदमा
ऐपल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर ही सवालों के घेरे में आ गई है। ब्रिटेन के एक कंज्यूमर जस्टिन गटमैन नाम के कंज्यूमर राइट्स एक्टिविटस्ट ने कहा है कि Apple ने जान-बूझकर पुराने iPhone की परफॉर्मेंस स्लो कर दी है, ताकि यूजर्स नए अपग्रेड्स इंस्टॉल कर सके और परफॉर्मेंस इंप्रूव कर सके। जस्टिन ने दावा किया है कि एप्पल ने कभी भी यूजर्स से यह नहीं कहता है कि अपडेट की वजह से उनके डिवाइस स्लो हो जाएगी।
Tags: Apple, iphone, Slow, performance, case
Courtesy: News18