फोटो: India TV News
बिहार में अप्रैल से शुरू हो सकती हैं तीन नई वंदे भारत ट्रेनें
बिहार को जल्द ही तीन नई वंदे भारत ट्रेनें मिलने की संभावना है। नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें पटना-रांची, पटना-हावड़ा और वाराणसी-हावड़ा रूट पर चलने की उम्मीद है। नई वंदे भारत ट्रेनें अप्रैल में शुरू होने की संभावना है। रेलवे के विस्तार और विकास के लिए बिहार को बजट 2023 में 8,505 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। आवंटित धन का उपयोग नए स्टेशनों के निर्माण, रेलवे क्रॉसिंग फ्लाईओवर और अन्य बुनियादी ढांचे के कार्यों के बीच नई ट्रेनों के लिए किया जाएगा।… read-more
Tags: vande bharat trains, Launch, april, Bihar
Courtesy: MSN News
फ़ोटो: Economic Times
अप्रैल में रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा हुआ जीएसटी कलेक्शन
कोरोना महामारी के बावजूद देश में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन के तहत वित्त मंत्रालय के पास 1,41,384 करोड़ रुपये जमा हुए है और खास बात यह है कि यह लगातार सातवां महीना है जिसमें 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर कलेक्शन हुए है। बता दें की इसमें सीजीएसटी कलेक्शन के तहत 27,837 करोड़ रुपये, IGST कलेक्शन 68,481 करोड़ रुपये तथा एसजीएसटी कलेक्शन के तहत 35,621 करोड़ रुपये जमा हए है।
Tags: GST, FINANCE MINISTRY, april
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Bharat Express
कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर में लगा 10 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते नए मामलों के कारण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अप्रैल 9 की शाम 6 बजे से अप्रैल 19 की सुबह 6 बजे तक के लिए 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया हैं। इस बीच मेडिकल दुकाने खुली रहेगी और मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी भी जारी रहेगी। जिले में धार्मिक, सांस्कृतिक, शराब की दुकानें और पर्यटन स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे साथ ही सभी प्रकार के सभा,जुलूस और सामाजिक, धार्मिक तथा राजनीतिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा। केवल दूध, पेट्रोल… read-more
Tags: Chattisgarh, Raipur, coronavirus lockdown, april, 2021
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: Jagran.com
दाम के मामले में ऑटो इंडस्ट्री देने वाली है बड़ा झटका
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से खबर आ रही है कि आगामी अप्रैल महीने से टू व्हीलर व फोर व्हीलर के दामों में बड़ा उछाल आने वाला है। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पहले ही एलान कर चुकी है कि अप्रैल 1 से वाहनों के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी। जिसमें अनुमानित तौर पर 3% से 5% तक कि बढ़ोतरी दामों में की जाएगी, यानी कि कारें अधिकतम 47000 रुपए तक महंगी हो सकती हैं। वहीं, दाम बढ़ोतरी का असर टू व्हीलर और ट्रैक्टर खरीदने वालों पर भी होने वाला है।
Tags: Automobile, Price Hike, april
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Pinterest
लड़ाकू विमान राफेल की तीसरी खेप अप्रैल महीने में फ्रांस से आएगी भारत
फ्रांस में निर्मित लड़ाकू विमान राफेल की तीसरी खेप अप्रैल में भारत आएगी जिसमें 3 विमान शामिल होंगे। इन सभी विमानों की तैनाती अम्बाला एयरबेस में की जाएगी व अप्रैल महीने के ही मध्य तक और 9 राफेल विमान भारत पहुंच जाएंगे। फ्रांस और भारतीय राजनियकों के अनुसार, भारतीय वायुसेना की एक टीम तीन राफेल को अंबाला तक पहुंचाने की तारीख को अंतिम रूप देने के लिए पहले ही बोर्डिएक्स के मेरिग्नैक एयरबेस पहुंच चुकी है। बता दें कि कुल 36 विमानों का बेड़ा भारत आना… read-more
Tags: Rafale jets, april, France, Ambala
Courtesy: Punjab kesari