फोटो: Latestly
पुणे में पुलिस ने बीच में ही रोका एआर रहमान का म्यूजिक कॉन्सर्ट
ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने हाल ही में पुणे में एक कॉन्सर्ट किया था। कॉन्सर्ट के बीच में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए समय की कमी के कारण इसे बंद करने के लिए कहा। यह कार्यक्रम राजबहादुर मिल्स में एक बड़े खुले स्थान में आयोजित किया गया था। हालांकि, समय सीमा ज़्यादा हो जाने के कारण ठीक 10 बजे, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आयोजकों को शो को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया।
Tags: AR Rahman, Pune, concert, police halt show, time constraints
Courtesy: News Nation
फोटो: Hindi News
पोन्नियिन सेलवन का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस हुए खुश
साउथ की फिल्म पोन्नियिन सेलवन का टीजर रिलीज हो गया है। निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म के टीजर से साफ है कि ये फिल्म शानदार और धमाकेदार होने वाली है। इस फिल्म को भारत में पीरियड फिल्मस की सबसे अव्वल फिल्म माना जा रहा है। फिल्म 10वीं सदी के चोल राजवंश पर आधारित है। बता दें कि फिल्म का 500 करोड़ रुपये का बजट है। फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है।
Tags: AR Rahman, Ponniyin selvan, Mani Ratnam, Aishwarya Rai
Courtesy: aajtak.in
फोटो: Cricket Addictor
मैच के दौरान दर्शकों ने गाया एआर रहमान का सॉन्ग "मां तुझे सलाम"
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हुए दूसरे टी20 मैच के शुरू होने से पहले कटक के स्टेडियम में दर्शकों ने रोंगटे खड़े करने वाला पल क्रिएट किया। यहां दर्शक हाथों में फ्लैश लाइट ऑन कर एक साथ ए आर रहमान का गाना "मां तुझे सलाम" गाते दिखे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। बता दें कि भारत को दोनों ही टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
Tags: AR Rahman, T20 Cricket, India, South Africa
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Indian Express
कान में आर माधवन की फिल्म "रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट" को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता आर माधवन द्वारा लिखित, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई फिल्म "रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट" को कान में प्रीमियर किया गया है। इस फिल्म को फ्रांस में जारी कान फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। फिल्ममेकर धूपाश्विनी, अश्विनी चौधरी, मशहूर संगीतकार ए आर रहमान, फिल्म निर्देशक शेकर कपूर, ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। बता दें कि फिल्म रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।
Tags: R Madhavan, Cannes Film Festival, AR Rahman
Courtesy: Amar Ujala