School Closed

फोटो: Latestly

ज्ञानवापी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई ASI सर्वे पर दो दिन के लिए रोक

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण पर 26 जुलाई शाम 5 बजे तक रोक लगा दी। यह बात एएसआई द्वारा सुबह परिसर का सर्वेक्षण शुरू किए जाने के बाद आई है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मस्जिद समिति की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ वकील हुज़ेफ़ा अहमदी की दलीलों पर ध्यान दिया कि मामले की तत्काल सुनवाई की जाए। पीठ ने मुस्लिम पक्ष से मामले को लेकर… read-more

सोम, 24 जुलाई 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gyanvapi Case, Supreme Court, Orders, hald, Archeological Survey Of India

Courtesy: Dainik Bhaskar

tajmahal

फोटो: India Tours

ताज महल में हिंदू देवी देवताओं की नहीं मिली कोई मूर्ति, आरटीआई में हुआ खुलासा

भारतीय पुरातत्व विभाग ने आरटीआई के जवाब में बताया कि ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां नहीं मिली है। विभाग ने साफ किया कि ताजमहल किसी मंदिर की जमीन पर भी नहीं बना है। ये आईटीआई टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने मई 12 को दायर की थी, जिसमें उन्होंने तहखानों में मूर्तियां होने और मंदिर की जमीन पर ताजमहल बनाए जाने के सवाल किए थे।

रवि, 03 जुलाई 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: Taj Mahal, Agra, RTI, Archeological Survey Of India

Courtesy: ABP Live

Qutub minar

फ़ोटो: the quint

दिल्ली वक्फ बोर्ड की मांग, कुतुब मीनार परिसर में पढ़ने दी जाए नमाज़

ऐतिहासिक स्थल कुतुब मीनार में नमाज की रोक के बाद अब दिल्ली वक्फ बोर्ड ने एएसआई को पत्र लिखकर मीनार परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है। दरअसल मीनार परिसर में हिंदू धर्म और जैन धर्म के देवी देवताओं की स्थापना करने को लेकर लगातार मांग उठ रही थी जिसके बाद से कुतुब मीनार में नमाज और पूजा पाठ की लेकर विवाद उठ रहा है। इससे पहले एएसआई ने साफ कर दिया था कि मीनार एक स्मारक है,धार्मिक स्थल नहीं। 

बुध, 25 मई 2022 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Qutub Minar, Waqf Board, Archeological Survey Of India

Courtesy: News18hindi

Humayuns tomb

फोटो: The Times of India

एएसआई ने दिल्ली में दी स्मारक खोलने की अनुमति

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दिल्ली में बंद पड़े स्मारकों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके तहत स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोला गया है। इस संबंध में फरवरी 8 को आदेश जारी होने की उम्मीद है। सभी स्मारकों को सैनेटाइजेशन के बाद खोला गया है। पर्यटक यहां जाने के लिए ऑनलाइन ही टिकट खरीद सकेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में लगभग 173 स्मारक है जिसमें लाल किला, कुतुब मीनार, जंतर मंतर आदि शामिल है। 

मंगल, 08 फ़रवरी 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Archeological Survey Of India, covid 19, Unlock Guidelines

Courtesy: India.com

Taj Mahal night view

फोटो: Tajmahal.gov.in

रात में हो सकेगा ताजमहल का दीदार, एएसआई ने दी इजाजत

चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने वालों की इच्छा अगस्त 21 से ही पूरी हो सकेगी। जिला प्रशासन ने रात में ताजमहल खोलने की इजाजत दे दी है। अब पर्यटक अगस्त 21, 23, 24 को रात में इसका दीदार कर सकेंगे। हालांकि रविवार अगस्त 22 को ताजमहल जाना संभव नहीं होगा क्योंकि यहां रविवार का लॉकडाउन लगा हुआ है। पर्यटकों को इसके लिए एक दिन पहले एएसआई ऑफिस से टिकट बुक कराना पड़ेगा।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: Taj Mahal, ASI, Archeological Survey Of India, Agra

Antique acquired from Britain, America and Australia

फोटो: The Print

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से हासिल की 36 प्राचीन वस्तुएं

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मार्च 23 को प्राचीन वस्तुओं का ब्यौरा संसद को उपलब्ध कराया, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पिछले पांच सालों के दौरान ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से 36 प्राचीन वस्तुएं हासिल की हैं। इसमें मौर्य काल से लेकर चोला वंश सहित अन्य वंश के धातुओं के देवी-देवताओं कि मूर्तियां शामिल है। तीनो देशों से पिछले पांच सालों में बरामद की गयी सभी कृतियां संग्रहालयों और संबंधित अधिकारियों… read-more

बुध, 24 मार्च 2021 - 08:33 PM / by Shruti

Tags: Archeologists, Archeological Survey Of India, 36Antiques, Britain, America

Courtesy: The Print News