Flag

फोटो: One India

सेना ने डोडा में लगाया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी डोडा जिले में आज भारतीय सेना द्वारा 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया। पिछले साल जुलाई में, पास के किश्तवाड़ शहर में 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था। मेजर जनरल कुमार ने राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया और नागरिक समाज के उन सदस्यों को भी सम्मानित किया जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

गुरु, 09 मार्च 2023 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Army, installs, 100 feet high national flag, Doda

Courtesy: The Print

army dog

फोटो: Indiatimes

आर्मी के डॉग जूम की हुई मौत, आतंवादियों से लिया था लोहा

आर्मी के असॉल्ट डॉग जूम की मौत हो गई है। जूम ने सेना के साथ मिलकर दो आतंकियों का सफाया करने में मदद करी थी। अक्टूबर 10 को जूम ने सेना द्वारा अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में हुई कार्रवाई में हिस्सा लिया था, जिसके बाद से वो जख्मी था। सेना के श्रीनगर स्थित पशु चिकित्सक अस्पताल में उसका इलाज भी जारी था।

गुरु, 13 अक्टूबर 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Army, Dog Zoom, Terrorist encounter, army hospital

Courtesy: abp

Uttrakhand

फोटो: India TV News

हिमस्खलन ने ली नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 10 प्रशिक्षुओं की जान, 8 को बचाया गया: उत्तराखंड

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल अमित बिष्ट ने पुष्टि करते हुए बताया कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन की चपेट में आने से कम से कम दस पर्वतारोहियों की मौत हो गई। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा, आठ पर्वतारोहियों को उनकी टीम के सदस्यों ने बचा लिया और बाकी को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि टीम में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) के… read-more

मंगल, 04 अक्टूबर 2022 - 04:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, raupadi danda, ndrf sdrf, Army, ITBP, Avalanche

Courtesy: India TV

Pinaka rocket test

फोटो: The Indian Express

भारतीय सेना की ताकत में हुआ इजाफा, पिनाका अपग्रेड रॉकेट का हुआ सफल परीक्षण

भारतीय सेना ने अगस्त 22 को अपनी ताकत में बढ़ोतरी करते हुए पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक पिनाका रॉकेट की फायरिंग दो-तीन दिन तक जारी रहेगा। ये रॉकेट 45 किलोमीटर तक टारगेट को सफलतापूर्वक हिट करने में सक्षम है। इसपर 100 किलो तक वारहेड लोड हो सकता है। परीक्षण के दौरान रॉकेट ने सभी निशाने सटीक लगाए है। ये भारीय सेना की ताकत में कई गुणा इजाफा करेगा।

मंगल, 23 अगस्त 2022 - 09:00 AM / by रितिका

Tags: Indian Army Chief, Army, Pinaka, Rocket

Courtesy: AajTak News

Jammu & Kashmir

फोटो: Prabhat Khabar

शोपियां में आतंकियों ने सर्च पार्टी पर किया हमला, अंधेरे में हुए फरार

जम्मू कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग के बीच सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। ये हमला तब हुआ जब सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक घर से आतंकियों द्वारा रखे गए हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

बुध, 17 अगस्त 2022 - 10:25 AM / by रितिका

Tags: Shopian, Security Forces, Army, Jammu and Kashmir

Courtesy: AajTak

draupadi murmu

फोटो: Public

वीरता पुरस्कार के विजेताओं का हुआ चयन, राष्ट्रपति मुर्मू ने लगाई मुहर

सशस्त्र बलों का ‘सुप्रीम कमांडर’ यानी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के जवानों को वीरता पुरस्कार देने की मंजूरी दे दी है। इस वर्ष 3 कीर्ति चक्र , 13 शौर्य चक्र, 2 ‘बार टू सेना मेडल’, 81 सेना मेडल, एक नौसेना मेडल, और 7 वायुसेना मेडल जवानों को दिए जाएंगे। हाल ही में आतंकी ऑपरेशन के दौरान जान गंवाने वाले सेना के बहादुर डॉगी एक्सेल को भी वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

सोम, 15 अगस्त 2022 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: draupadi murmu, President, Airforce, Army, Navy

Courtesy: Zee News

Missile

फोटो: Chanakya Forum

डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ और भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित इस मिसाइल का मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन से परीक्षण किया है। मिसाइलों ने सटीकता के साथ प्रहार किया और दो अलग-अलग रेंज में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है।

गुरु, 04 अगस्त 2022 - 08:32 PM / by Pranjal Pandey

Tags: DRDO, Army, Missile, ATGM

Courtesy: Amar ujala

Security Forces

फोटो: Edules

भारतीय सेना ने खोया अपना कुत्ता, आतंकवादियों के साथ हुई थी मुठभेड़

भारतीय सेना की आतकंवादियों के साथ जम्मू कश्मीर के वानीगाम गांव में हुई मुठभेड़ में सेना का कुत्ता एक्सेल शहीद हो गया है। मुठभेड़ के दौरान एक्सेल पावर हाउस में मौजूद था। एक्सेल की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्स के शरीर पर 10 घाव के निशान मिले है। बता दें कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी में मारा गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान भी शहीद हुए थे। 

रवि, 31 जुलाई 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Army, Security Forces, jammu kashmir

Courtesy: ABP Live

Navy

फोटो: The Economic Times

सेना के लिए रक्षा मंत्रालय खरीदेगा कारबाइन और स्वार्म ड्रोन

भारतीय रक्षा मंत्रालय सेना के लिए चार लाख कारबाइन, स्वार्म अटैक ड्रोन, बुलेटप्रुफ जैकेट, रॉकेट, आईसीवी व्हीकल और 14 फास्ट पैट्रोलिंग बोट्स खरीदने की मंजूरी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी है। ये सभी उपकरण और सामान स्वदेशी होंगे। इनकी खरीद स्वदेशी कंपनी से ही की जाएगी। ये हथियार आईडीडीएम और बाय के तहत खरीदे जाएंगे। ये स्मॉल ऑर्म्स के क्षेत्र में प्राईवेट इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा।

बुध, 27 जुलाई 2022 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: Defence Ministry, Defence Minister, Rajnath Singh, Army

Courtesy: ABP Live

nagaland army

फोटो: NewsBytes

सुप्रीम कोर्ट ने सेना के 31 जवानों को नागालैंड फायरिंग केस में दी राहत

नागालैंड में लागू आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट, 1958 का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सेना के 31 जवानों पर से कार्रवाई की तलवार को हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक्ट की धारा 6 के मुताबिक केंद्र सरकार की सहमति से ही सैन्य बलों पर कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि नागालैंड पुलिस ने सेना के जवानों पर छह लोगों को मारने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी। 

गुरु, 21 जुलाई 2022 - 10:10 AM / by रितिका

Tags: Army, Supreme Court, Nagaland

Courtesy: ABP Live