Jammu & Kashmir

फोटो: Prabhat Khabar

शोपियां में आतंकियों ने सर्च पार्टी पर किया हमला, अंधेरे में हुए फरार

जम्मू कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग के बीच सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। ये हमला तब हुआ जब सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक घर से आतंकियों द्वारा रखे गए हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

बुध, 17 अगस्त 2022 - 10:25 AM / by रितिका

Tags: Shopian, Security Forces, Army, Jammu and Kashmir

Courtesy: AajTak

draupadi murmu

फोटो: Public

वीरता पुरस्कार के विजेताओं का हुआ चयन, राष्ट्रपति मुर्मू ने लगाई मुहर

सशस्त्र बलों का ‘सुप्रीम कमांडर’ यानी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के जवानों को वीरता पुरस्कार देने की मंजूरी दे दी है। इस वर्ष 3 कीर्ति चक्र , 13 शौर्य चक्र, 2 ‘बार टू सेना मेडल’, 81 सेना मेडल, एक नौसेना मेडल, और 7 वायुसेना मेडल जवानों को दिए जाएंगे। हाल ही में आतंकी ऑपरेशन के दौरान जान गंवाने वाले सेना के बहादुर डॉगी एक्सेल को भी वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

सोम, 15 अगस्त 2022 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: draupadi murmu, President, Airforce, Army, Navy

Courtesy: Zee News

Missile

फोटो: Chanakya Forum

डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ और भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित इस मिसाइल का मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन से परीक्षण किया है। मिसाइलों ने सटीकता के साथ प्रहार किया और दो अलग-अलग रेंज में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है।

गुरु, 04 अगस्त 2022 - 08:32 PM / by Pranjal Pandey

Tags: DRDO, Army, Missile, ATGM

Courtesy: Amar ujala

Security Forces

फोटो: Edules

भारतीय सेना ने खोया अपना कुत्ता, आतंकवादियों के साथ हुई थी मुठभेड़

भारतीय सेना की आतकंवादियों के साथ जम्मू कश्मीर के वानीगाम गांव में हुई मुठभेड़ में सेना का कुत्ता एक्सेल शहीद हो गया है। मुठभेड़ के दौरान एक्सेल पावर हाउस में मौजूद था। एक्सेल की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्स के शरीर पर 10 घाव के निशान मिले है। बता दें कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी में मारा गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान भी शहीद हुए थे। 

रवि, 31 जुलाई 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Army, Security Forces, jammu kashmir

Courtesy: ABP Live

Navy

फोटो: The Economic Times

सेना के लिए रक्षा मंत्रालय खरीदेगा कारबाइन और स्वार्म ड्रोन

भारतीय रक्षा मंत्रालय सेना के लिए चार लाख कारबाइन, स्वार्म अटैक ड्रोन, बुलेटप्रुफ जैकेट, रॉकेट, आईसीवी व्हीकल और 14 फास्ट पैट्रोलिंग बोट्स खरीदने की मंजूरी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी है। ये सभी उपकरण और सामान स्वदेशी होंगे। इनकी खरीद स्वदेशी कंपनी से ही की जाएगी। ये हथियार आईडीडीएम और बाय के तहत खरीदे जाएंगे। ये स्मॉल ऑर्म्स के क्षेत्र में प्राईवेट इंडस्ट्री को बढ़ावा देगा।

बुध, 27 जुलाई 2022 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: Defence Ministry, Defence Minister, Rajnath Singh, Army

Courtesy: ABP Live

nagaland army

फोटो: NewsBytes

सुप्रीम कोर्ट ने सेना के 31 जवानों को नागालैंड फायरिंग केस में दी राहत

नागालैंड में लागू आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट, 1958 का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सेना के 31 जवानों पर से कार्रवाई की तलवार को हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक्ट की धारा 6 के मुताबिक केंद्र सरकार की सहमति से ही सैन्य बलों पर कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि नागालैंड पुलिस ने सेना के जवानों पर छह लोगों को मारने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी। 

गुरु, 21 जुलाई 2022 - 10:10 AM / by रितिका

Tags: Army, Supreme Court, Nagaland

Courtesy: ABP Live

Capf

फोटो: Opindia

केंद्र सरकार ने सीएपीएफ में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण की दी सैद्धांतिक मंजूरी

केंद्र सरकार ने  राज्यसभा में बताया कि सेना में सैनिक के रूप में सेवा देने वाले ‘‘अग्निवीरों” को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सीएपीएफ में 60,210 पदों के लिए निकाली गई रिक्तियों के लिए 30,41,284 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

बुध, 20 जुलाई 2022 - 09:04 PM / by Pranjal Pandey

Tags: CAPF, Army, Agniveer, Centre

Courtesy: Jagran

Security Forces

फोटो: News18

राजस्थान और पंजाब में एलर्ट जारी, रची जा रही बड़ी साजिश

राजस्थान और पंजाब में खुफिया विभाग ने साजिश रचे जाने का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तान, खालिस्तानी समर्थक अपनी स्थिति को मजबूती देने में जुटे हुए है। अलर्ट में साफ किया गया है कि राजस्थान में ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स, हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक पहुंचाने की साजिश हो रही है। पाकिस्तान ने ये नया रूट तैयार किया है। राजस्थान बॉर्डर से हाल ही में सुरक्षा बलों को बड़ी संख्या में खेप बरामद हुई है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: ISI, Security Forces, Army, Indian Pakistan border

Courtesy: ndtv.in

manipur landslide army camp

फोटो: Outlook India

मणिपुर में हुई लैंडस्लाइड, सेना के सात जवानों की मौत

मणिपुर के नोनी जिले में लैंड स्लाइड हुई है, जिससे सेना का कैंप प्रभावित हुआ है। लैंडस्लाइड के बाद सेना के सात जवानों समेत 14 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद सेना के 25 जवान लापता है, जिन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। दरअसल ये हादसा जून 29 की रात को हुआ, जब भारी बारिश के कारण अचानक लैंडस्लाइड हो गई। हादसे के बाद से 23 लोगों को मलबे में से निकाला गया है।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 12:40 PM / by रितिका

Tags: Manipur, Manipur Government, landslide, Army

Courtesy: ABP Live

Atgm Missile

फोटो: India TV News

डीआरडीओ और सेना ने काराकोरम रेंज से किया स्वदेशी एटीजीएम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

स्वदेश में विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का जून 28 को आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसीएस) के सहयोग से महाराष्ट्र के अहमदनगर केके रेंज में सफल परीक्षण किया गया। मिसाइल का परीक्षण अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना द्वारा किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा, "इस परीक्षण में, एटीजीएम ने पाठ्यपुस्तक की सटीकता के साथ सांड की आंख पर प्रहार किया और लक्ष्य को… read-more

बुध, 29 जून 2022 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: DRDO, Army, successfully test, atgm missile

Courtesy: Amar Ujala News