Amarnath Yatra

फोटो: Bansal News

जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की चौथी वर्षगांठ पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि आज दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का कोई नया जत्था नहीं निकला। हालाँकि, अधिकारियों ने यात्रा को दिन भर के लिए स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया। सैकड़ों तीर्थयात्री आधार शिविर पर पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें दिन भर वहीं रुकने के लिए कहा गया।

शनि, 05 अगस्त 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Amarnath Yatra, Suspended, fourth anniversary, Article 370

Courtesy: Punjab Kesari

Supreme-Court

फोटो: Latestly

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 2 अगस्त से सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 2 अगस्त से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई दिन के आधार पर, सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर हर दिन की जाएगी। अदालत ने यह भी कहा कि पक्ष इस मामले पर 25 जुलाई तक अपने लिखित दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

मंगल, 11 जुलाई 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Supreme Court, hear pleas, Article 370

Courtesy: NDTV Hindi

SC

फोटो: Lokmat News

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट 11 जुलाई को संविधान से अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिसने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था। केंद्र द्वारा अगस्त 2019 में संसद में एक विधेयक पेश करके अनुच्छेद 370 को रद्द करने के लगभग चार साल बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। 

मंगल, 04 जुलाई 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Supreme Court, hear pleas, Article 370, abrogation

Courtesy: Aajtak News

Jammu Kashmir tourism

फ़ोटो: Ndtv.com

कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बढ़ा पर्यटन, 8 महीने में करीब डेढ़ करोड़ लोग पहुंचे

जम्मू कश्मीर में हटाए गए अनुच्छेद 370 से पर्यटन में उछाल आया है और 2022 जनवरी से ही राज्य में 1.62 करोड़ लोग घूमने आ चुके है। केंद्र शासित प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने जानकारी दी है कि इस साल जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या देश की आजादी के बाद सबसे अधिक है। खास बात ये है की पर्यटन ने कश्मीर घाटी सहित पुंछ,राजौरी के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक का अधिकतम रोजगार भी पैदा किया है।

शुक्र, 07 अक्टूबर 2022 - 10:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Jammu and Kashmir, Tourism, TOURIST ATTRACTION, Article 370

Courtesy: Live hindustan

Gulam Nabi Azad

फ़ोटो: Mint

कश्मीरियों से बोले आज़ाद - "अब जम्मू कश्मीर में कभी लागू नहीं होगा अनुच्छेद 370"

कांग्रेस पार्टी छोड़ नया दल बनाने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक रैली के दौरान कश्मीरियों से 370 के बहाली के सपने ना देखने की बात कहते हुए उन्होंने कहा -" मैं कश्मीरियों को झूठे सपने नहीं दिखाना चाहता, क्योंकि इसके लिए संसद में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी।" उन्होंने यह भी कहा कि आजाद को पता है कि क्या किया जा सकता है और क्या नहीं किया जा सकता।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 10:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Jammu and Kashmir, Article 370, Gulam Nabi Azad, kashmiri people

Courtesy: Live hindustan

Bilawal bhutto

फ़ोटो: Abp Live

बिलावल भुट्टो ने अलापा कश्मीर राग, तो भारत ने लगाई लताड़

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर आर्टिकल 370 को हटाए जाने का जिक्र किया है। साथ ही ये भी कहा है कि आर्टिकल 370 को हटाने की वजह से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते नहीं सुधर पा रहे हैं। इस पर भारत ने कहा कि UNSC में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी एक रटी-रटाई प्रतिक्रिया है, जिसका मकसद नयी दिल्ली के खिलाफ गलत एवं दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार फैलाने के लिए किसी भी मंच और हर विषय का दुरुपयोग करना… read-more

शुक्र, 20 मई 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Article 370, bilawal bhutto, Pak, India, UNSC

Courtesy: Abp Live

MHA

फ़ोटो: DD News

धारा 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर 9,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 28 महीनों में, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 9,120.69 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए। विशेष रूप से इसे सुरक्षा पर खर्च किए गए। एमएचए की हाल ही में प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट 2020-2021 में इन तथ्यों का उल्लेख है कि "सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए, भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार को सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के तहत 9,120.69 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। 

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 05:20 PM / by Pranjal Pandey

Tags: MHA, Security, Article 370, 35A

Courtesy: Jagran

Supreme court of india

फ़ोटो: Zeenews.in

धारा 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

जम्मू कश्मीर राज्य में धारा 370 हटाने के बाद उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। अब इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता शेख नफाडे इस याचिका की पैरवी कर रहे है, जिनकी दलील पर चीफ जस्टिस ने कहा कि वे इस मामले में सुनवाई करेंगे। जुलाई में सुनवाई करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा, यह मामला 5 जजों की बेंच का है और हमें बेंच आदि का पुनर्गठन करना होगा।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 05:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Article 370, Jammu and Kashmir, Supreme Court, Chief Justice

Courtesy: Live hindustan

nityanand rai

फोटो: The Economic Times

धारा 370 हटने के बाद मारे गए 439 आतंकवादी : नित्यानंद राय

केंद्र सरकार की ओर से गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में फरवरी दो को बताया कि धारा 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में 439 आतंकी मारे गए है। उन्होंने बताया कि इस दौरान यहां 541 आतंकी गतिविधिया हुई है। इन घटनाओं में कुल 98 नागरिकों की मौत हुई है। देश की सुरक्षा के लिए कुल 109 शहीदों ने अपनी जान गंवाई है। इन घटनाओं में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है।

बुध, 02 फ़रवरी 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Terrorists, Terrorists Encounter, Nityanand rai, Article 370

Courtesy: Jagran News

Singham 3

फोटो: Youtube

आर्टिकल 370 पर आधारित होगी अजय देवगन की फिल्म "सिंघम 3" की कहानी

अजय देवगन की मशहूर कॉप फिल्म सिंघम का जल्द तीसरा सीक्वल आने वाला है। इस बार सिंघम आर्टिकल 370 पर आधारित होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कैसे आतंकी गतिविधियों पर रोक लग पाई। एक रिपोर्ट की माने तो सिंघम 3 वहीं से शुरू होगी जहां अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी खत्म हुई है। सिंघम 3 को रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को 2023 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ किया जा सकता है।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 07:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ajay Devgn, Rohit Shetty, Singham 3, Article 370

Courtesy: Dainik Bhaskar