फोटो: Towards Data Science
अगले साल भारत मे लॉन्च होगी बिना ड्राइवर वाली कार
मुंबई की एक ऑटोमोबाइल कंपनी AIMPL अगले साल मार्च 2022 में भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली कार लॉन्च करेगी। कार पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन वैरिएंट में लॉन्च होगी। इस फुल ऑटोनॉमस कार में इंटीग्रेटेड कस्टम सेंसर, कैमरे और रडार होंगे। इसमें लगे सेंसर से कार रोडब्लॉक, ट्रैफिक आदि का पता लगाया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी को पहली बार 2014 में IIT-बॉम्बे में आयोजित नेशनल रोबोटिक्स चैंपियनशिप में कुशाल तानाजी शिलिमकर नाम के छात्र ने प्रदर्शित किया गया था… read-more
Tags: India, Autonomus Driving, aimpl, Artificial Intelligence
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Firstpost
MG मोटर इंडिया ने भारत में लॉन्च की अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर
एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अक्टूबर 11 को अपनी नई 'कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर' कार को लॉन्च किया है। कंपनी ने कार की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 9.78 लाख रूपये तय की है, जिसे कंपनी भविष्य में बढ़ा सकती है। एमजी मोटर इंडिया की यह भारत में पांचवी और पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स वाली कार है। कंपनी की इस एस्टर कार में चार वेरिएंट्स और 49 सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध है। कार में इंसानी व्यवहार को समझने वाले फीचर्स भी शामिल हैं।
Tags: MG Motors India, Artificial Intelligence, MG Astor, new launch
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Insider
टेस्ला ला रही है घरेलू काम करने वाला ह्यूमनॉयड रोबोट
दुनिया की मशहूर कंपनी टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने अगस्त 19 को इवेंट करके जानकारी दी है कि टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है, जो घर में एक नौकर की तरह काम कर सकेगा। इसका प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार हो जाएगा। टेस्ला की ऑटोमेटेड मशीन टेक्नोलॉजी और कारों वाली ऑटो पायलट तकनीक का प्रयोग इस रोबोट में किया जाएगा। गौरतलब है कि एलॉन मस्क समय-समय पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट के संभावित नुकसान पर बात करते रहते हैं।
Tags: Tesla, Tesla CEO Elon Musk, Robot, Artificial Intelligence, Elon Musk
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Opoyi
अमेरिका के वैज्ञानिक ने तैयार किया इंसानी दिमाग पढ़ने वाला हेलमेट
अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित हेलमेट से इंसानी दिमाग को पढ़ा जा सकेगा, हेलमेट को बनाने वाले वैज्ञानिक ब्रायन जॉनसन का कहना है कि यह हेलमेट इंसानी दिमाग में चल रही चीजों को तस्वीर के जरिए दिखाएगा। ब्रायन का दावा है 2030 तक ऐसे हेलमेट को बाजार में उतारा जा सकेगा, जो मानसिक रोगियों के लिए वरदान साबित होगा। ब्रायन के मुताबिक इस हेलमेट का सफल परीक्षण किया जा चुका है।
Tags: America, Mind Reading Helmet, Artificial Intelligence, Technology
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Pharmaphorum
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्क्रीनिंग टूल खांसने की आवाज़ से लगाएगा कोरोना का पता
ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्क्रीनिंग टूल बनाया है जो कि इंसान के खांसने की आवाज़ से कोरोना का पता लगा सकता है। इसकी रिपोर्ट 90 फ़ीसदी से भी अधिक सटीक है। यह रिसर्च एसेक्स विश्वविद्यालय के नेतृत्व में हो रही है। दुनियाभर के 8 हज़ार से ज्यादा लोगों की खांसी की आवाज़ का विश्लेषण करने के बाद इस प्रोग्राम को बनाया गया है। मैक्सिको में कई डॉक्टर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
Tags: Artificial Intelligence, Britain, Coronavirus, Covid-19 tests
Courtesy: BBC Hindi
फोटो:Outlook India
सरकारी सेवाओं के प्रावधान के संबंध में कई एआई प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा में सरकारी सेवाओं के प्रावधान से जुडी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में चल रही रिसर्च की जानकारी दी है। जिसमें आईटी मंत्रालय द्वारा सेंसर-आधारित कृत्रिम हाथों, ड्रोन्स के ज़रिए कीटनाशक और फर्टिलाइज़र छिड़काव प्रणाली और सरकार के ई-मार्केटप्लेस के लिए एक एआई-आधारित सिफारिश इंजन के साथ एक द्विभाषिक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्नीशन पर भी शोध किया जारहा है। वहीं नीति आयोग में भी इस संदर्भ में तीन पायलट… read-more
Tags: Dr Harsh Vardhan, rajysabha, Artificial Intelligence, Government Projects
Courtesy: The Print News
फोटोः Analytics India Magazine
CBSE ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटो में दिया 13000 छात्रों को AI प्रशिक्षण
केंद्रीय माद्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अक्टूबर 14 को 24 घंटो में सबसे ज़्यादा लोगो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का प्रशिक्षण देकर गिनिज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारत में शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स की भूमिका को बढ़ाने हेतु यह प्रशिक्षण इंटेल और सीबीएसई द्वारा आयोजित किया गया था। इसके तहत आठवीं कक्षा के लिए अक्टूबर 13 से अक्टूबर 14 के बीच आयोजित की गई ऑनलाइन क्लास को 13000 छात्रों द्वारा देखा गया।
Tags: Artificial Intelligence, CBSE, Guinness Book Of World Record, Online classes
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटोः Tollywood.net
गरीबो की मदद करने वाला ऍप डेवलप कर रहे थे सुशांत, डेनमार्क के सिंगर ने किया खुलासा
एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में डेनमार्क बेस्ड सिंगर और एन्टरप्रेन्योर ऐरियन रोमल ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत उनकी मृत्यु के एक साल पहले से एक गरीबो की मदद करने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंटए(आई बेस्ड) ऍप पर काम कर रहे थे, उन्होंने कहा, "आखिरी बार सुशांत से मेरी मुलाकात करीब एक साल पहले मार्च-अप्रैल में मुंबई में एक पार्टी के दौरान हुई थी। हमने टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा की थी। 2020 तक ऐसा कुछ ज़रूर होना चाहिये, जो उन्होंने बनाया होगा। वह कहां है… read-more
Tags: Sushant Singh Rajput, CBI, Artificial Intelligence
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटोः NDTV.com
आईआईटी दिल्ली में बन कर तैयार हुआ स्कूल ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटिलेजेंस
विज्ञान की दिशा में तरक्की करते हुए भारत ने एक और कदम बढ़ा दिया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों के अनुसार भारत में स्कूल ऑफ़ आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस आईआईटी दिल्ली में बन चुका है। यहाँ पर देश का पहला पीएचडी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सत्र 2021 से चालू हो जायेगा। इस स्कूल में बहुविषयक (Multidisciplinary) विभाग भी मिलकर काम करेंगे और परस्पर यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्मार्ट सिटी आदि में भी प्रयोग चलते रहेंगे। यहाँ पर जल्द ही… read-more
Tags: Artificial Intelligence, IIT Delhi, School Of Artificial Intelligence
Courtesy: JAGRAN