Tim sale

फ़ोटो: Entertainment weekly

दुनिया के मशहूर कॉमिक बुक आर्टिस्ट टिम सेल का निधन

दुनिया के मशहूर कॉमिक बुक आर्टिस्ट टिम सेल का जून 17 को निधन हो गया। टिम ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। टिम ने लेखक जेफ लोएब के साथ मिलकर बैटमैन: द लॉन्ग हैलोवीन और सुपरमैन फॉर ऑल सीजन्स जैसी कई कॉमिक्स को चित्रित किया। उनकी मौत किस वजह से हुई अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि इस हफ्ते गंभीर स्वास्थ्य समस्या की वजह से सेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

शुक्र, 17 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Tim Sale, Comic, died, artist

Courtesy: Amar ujala

Flower claims

फोटो: News india live

अमेरिका : ‘फील्ड ऑफ लाइट्स’ के नाम से मशहूर है कैलिफोर्निया की यह पहाड़ी

एक अमेरिकी आर्टिस्ट ब्रूस मुनरो ने कैलिफोर्निया की 15 एकड़ की पहाड़ी पर बसी फूलों की वादियों को 58 हजार रंग-बिरंगे सोलर बल्बों से सजाकर और भी खूबसूरत बना दिया हैं, जिससे पर्यटक रात में भी इन नजारों को अलग अंदाज़ में देख पाएंगे। मुनरो ने इस प्रदर्शनी को ‘उम्मीदों की रोशनी’ का नाम दिया। इस खूबसूरत कलाकृति के कारण यह पहाड़ी ‘फील्ड ऑफ लाइट्स’ के नाम से मशहूर है। महामारी से परेशान लोग यहां हल्का महसूस करेंगे।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 08:47 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: America, California, artist, Flower & Leaves

Courtesy: Dainik Bhaskar

Theater

फोटो: English.Sakshi.com

हर साल मार्च 27 को मनाया जाता है 'विश्व रंगमंच दिवस'

विश्व रंगमंच दिवस हर साल मार्च 27 को मनाया जाता है। 1961 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ने इसकी शुरुआत की थी। इस मौके पर लोगो के बीच रंगमंच के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए के रंगमंच कलाकार कई समारोह का आयोजन करते हैं। इस दिन विश्व में से एक रंगमंच के कलाकार को खास संदेश देने के लिए चुना जाता है जिसे 50 भाषाओं में अनुवाद करके विश्व के तमाम अखबारों में छापा जाता है। भारत की ओर से यह मौका साल 2002 में गिरीश कर्नाड को मिला था।

शनि, 27 मार्च 2021 - 05:58 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: world theater day, Theater, artist, actors, Girish Karnad

Courtesy: Abp Live