फोटो: India TV News
आर्यन खान ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में पूछताछ के लिए दूसरे दिन सीबीआई कार्यालय पहुंचे समीर वानखेड़े
एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज आर्यन खान के ड्रग्स मामले में क्रूज मामले में पूछताछ के लिए मुंबई स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे। एनसीबी के पूर्व अधिकारी पर सुपरस्टार शाहरुख खान से रिश्वत मांगने का आरोप है, जब उनके बेटे आर्यन खान पिछले साल ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में हिरासत में थे। वानखेड़े शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने भी पेश हुए थे।
Tags: Sameer Wankhede, CBI Questioning, aryan khan, cordelia drug in cruise case
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: India TV News
समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे
दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनसीबी मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को 22 मई तक गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है, जिसमे भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा सम्मन किया गया था। पूर्व ड्रग विरोधी अधिकारी अपना बयान दर्ज कराने के लिए आज सीबीआई कार्यालय नहीं जाएंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर को किसी भी तरह की कार्रवाई से अंतरिम राहत दी है। कोर्ट ने… read-more
Tags: corruption case, aryan khan, drugs cruise matter, CBI, summons, Sameer Wankhede
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Filmfare.com
आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर लंबे समय बाद शेयर की फोटो
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर लंबे समय के बाद फोटो शेयर की है। आर्यन ने अपने भाई अबराम और बहन सुहाना खान के साथ बेहद सुंदर फोटो शेयर किए है। फोटो में अबराम और सुहाना दोनों आर्यन के गले लगते दिख रहे है। इस फोटो को लाखों यूजर्स और फैंस ने लाइक किया है। कॉर्डेलिया ड्रग केस में फंसने के लंबे अर्से बाद आर्यन को सोशल मीडिया पर एक्टिव देखकर फैंस… read-more
Tags: Instagram, aryan khan, Suhana Khan, Shahrukh Khan
Courtesy: AajTak News
फोटो: Zee News
आर्यन खान को वापस मिलेगा पासपोर्ट, जा सकेंगे विदेश
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस की मुश्किलें अब खत्म होने लगी है। मुंबई की विशेष अदालत ने एनसीबी को निर्देश दिया है कि आर्यन को उनका पासपोर्ट स्थायी तौर पर वापस किया जाए। क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्यन को क्लीन चिट मिली थी जिसके बाद वो बरी हो गए थे। कोर्ट ने आर्यन के बेल बॉन्ड को भी निरस्त करने के आदेश दिए है।
Tags: aryan khan, Shahrukh Khan, Mumbai, NCB
Courtesy: news 18
फोटो: ThePrint
आर्यन खान मामले की जांच करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को भेजा गया चेन्नई
मुंबई के एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का ट्रांसफर हो गया है। अब उन्हें चेन्नई स्थित डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेजा गया है। आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में तैनात है। माना जा रहा है कि समीर की एनसीबी से विदाई ड्रग्स केस में हुई किरकिरी के बाद की गई है। मामले में दायर चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं थी, जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी।
Tags: aryan khan, aryan khan case, Sameer Wankhede, NCB
Courtesy: AajTak News
फोटो: Mint
ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट : मुंबई
कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है। एनसीबी ने इसमामले में चार्जशीट फाइल कर ली है। एनसीबी ने आर्यन खान और पांच अन्य लोगों को क्लीन चिट दे दी है। एनसीबी के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर के सूत्रों ने बताया कि आर्यन को एनसीबी ने क्लीनचीट दे दी है। आर्यन के खिलाफ एनसीबी को कोई ठोस सबूत नहीं मिले है।
Tags: Shahrukh Khan, aryan khan, aryan khan case
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Quint
ड्रग्स मामले के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस में दिखे आर्यन खान, आईपीएल ऑक्शन में लिया हिस्सा
आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन बेंगुलुरू में शुरु हो गया है। ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आईपीएल के ऑक्शन में अपनी पहली पल्बिक अपीयरेंस दी है। आईपीएल के ऑक्शन में वो केकेआर की तरफ से हिस्सा ले रहे है। ऑक्शन ब्रीफिंग में आर्यन के साथ उनकी बहन सुहाना भी मौजूद रही। आर्यन खान को प्रोफेशनल फ्रंट पर वापस देखकर उनके फैंस काफी खुश है।
Tags: aryan khan, IPL, IPL 2022
Courtesy: AajTak News
फोटो: Gulf News
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन के खिलाफ अपराध के नहीं कोई सबूत: हाईकोर्ट
क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाईकोर्ट ने जमानत मिलने के बाद वो रिहा हो चुके है। अब कोर्ट का आदेश भी सामने आया है जिसमें ये कहा गया कि आर्यन द्वारा ड्र्ग्स लेने, अपराध करने जैसे कोई साक्ष्य जांच में सामने नहीं आए है। ANI के अनुसार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया था। हालांकि उनका मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था। कोर्ट ने उन्हें 14 शर्तों के साथ जमानत दी थी।
Tags: mumbai cruise drug case, aryan khan, aryan khan drugs case, Shah Rukh Khan
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो : DBP News
जमानत के बाद पहली बार एनसीबी के सामने पेश हुए आर्यन खान
आर्यन खान नवंबर 5 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के ऑफिस में पहुंचे थे। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन को जमानत मिलने के बाद पहली बार वे एनसीबी ऑफिस गए थे। बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा जारी शर्तों के अनुसार आर्यन को हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी ऑफिस में पहुंचना होगा। आर्यन खान को मुंबई आर्थर रोड जेल से अक्टूबर 30 को जमानत मिली थी।
Tags: mumbai cruise drug case, aryan khan, Narcotics Control Bureau, Entertainment
Courtesy: hindustan
फोटो: News 18
आर्यन को नहीं मिली रिहाई, एक दिन का बढ़ा इंतजार
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को जेल से बाहर आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल अक्टूबर 29 की शाम भी रिलीज ऑर्डर जेल नहीं पहुंचे ऐसे में उन्हें रिहाई का इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि अक्टूबर 30 की सुबह 11 बजे तक उन्हें रिहा किया जा सकता है। बता दें कि जेल के बाहर बने बॉक्स में शाम 5.30 बजे तक रिलीज ऑर्डर को डालना होता है, जो संभव नहीं हुआ और रिहाई टल गई।
Tags: aryan khan, aryan khan case, NCB, Drug Case
Courtesy: Navbharat Times