फोटो: ThePrint
आर्यन खान मामले की जांच करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को भेजा गया चेन्नई
मुंबई के एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का ट्रांसफर हो गया है। अब उन्हें चेन्नई स्थित डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेजा गया है। आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में तैनात है। माना जा रहा है कि समीर की एनसीबी से विदाई ड्रग्स केस में हुई किरकिरी के बाद की गई है। मामले में दायर चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं थी, जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी।
Tags: aryan khan, aryan khan case, Sameer Wankhede, NCB
Courtesy: AajTak News
फोटो: Mint
ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट : मुंबई
कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है। एनसीबी ने इसमामले में चार्जशीट फाइल कर ली है। एनसीबी ने आर्यन खान और पांच अन्य लोगों को क्लीन चिट दे दी है। एनसीबी के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर के सूत्रों ने बताया कि आर्यन को एनसीबी ने क्लीनचीट दे दी है। आर्यन के खिलाफ एनसीबी को कोई ठोस सबूत नहीं मिले है।
Tags: Shahrukh Khan, aryan khan, aryan khan case
Courtesy: NDTV News
फोटो: News 18
आर्यन को नहीं मिली रिहाई, एक दिन का बढ़ा इंतजार
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को जेल से बाहर आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल अक्टूबर 29 की शाम भी रिलीज ऑर्डर जेल नहीं पहुंचे ऐसे में उन्हें रिहाई का इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि अक्टूबर 30 की सुबह 11 बजे तक उन्हें रिहा किया जा सकता है। बता दें कि जेल के बाहर बने बॉक्स में शाम 5.30 बजे तक रिलीज ऑर्डर को डालना होता है, जो संभव नहीं हुआ और रिहाई टल गई।
Tags: aryan khan, aryan khan case, NCB, Drug Case
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Shortpedia
आर्यन खान मामले में एनसीबी गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग मामले में एनसीबी के गवाह गोसावी को पुणे में हिरासत में लिया है। पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने अक्टूबर 28 को कहा, "किरण गोसावी को हिरासत में लिया गया है।" गिरफ्तारी 2018 धोखाधड़ी के एक मामले में की गई है। 2018 धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस ने गोसावी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके बाद गोसावी ने कहा था कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है।
Tags: kiran gosavi, aryan khan case, NCB
Courtesy: Live Hindustan
फोटोः Uttam Hindu
आर्यन ड्रग्स केस से जुड़ा गवाह प्रभाकर सईल अपने हलफनामे से मुकरा
एनसीबी ने एनडीपीएस कोर्ट में अक्टूबर 25 को आर्यन ड्रग्स केस से जुड़े गवाह प्रभाकर सईल के मुकरने की जानकारी दी है। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और NCB के वकील NDPS द्वारा कोर्ट में दो एफिडेविट फ़ाइल किया गया है। एक एफिडेविट में NCB ने पंच के मुकरने के बारे में कहा है और दूसरे में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े द्वारा खुद पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
Tags: aryan khan case, ncb witness, Sameer Wankhede
Courtesy: NDTV Hindi