Myanmar Military leader

फोटो: BBC

म्‍यांमार की सैन्य सरकार ने दो वर्ष के लिए बढ़ाया आपातकाल

म्‍यांमार के सैनिक शासन के प्रमुख जनरल मिन आंग लाइंग ने स्‍वयं को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया और देश में आपातकाल दो वर्ष के लिए बढाने की घोषणा की है। जनरल मिन ने देश में चुनाव कराने और लोकतंत्र बहाल करने का संकल्‍प लेते हुए कहा कि 2023 तक आपातकाल के प्रावधानों के तहत आवश्‍यक कार्य पूरे कर लेंगे। उन्‍होंने कहा कि उनका प्रशासन आसियान की ओर से नियुक्‍त विशेष दूत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Myanmar, Myanmar Military, myanmar elections, ASEAN, violence, Democracy

Courtesy: DBP News