फोटो: NDTV
कोरोना की चपेट में आई एशेज सीरीज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पाया गया संक्रमित
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सिडनी में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए उनको टीम से बाहर कर दिया गया है। हेड की जगह मिचेल मार्श, निक मैडिन्सन और जोश इंग्लिश को कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड और मैच रेफरी डेविड बून भी कोरोना संक्रमित होने के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
Tags: Australia, England, Ashes, Covid-19
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Sky Sports
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज ने टेस्ट डेब्यू पर तोड़ा 134 साल पुराना रिकॉर्ड, 4 ओवर में ही चटकाए 6 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर इतिहास रच दिया है। स्कॉट बोलैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 4 ओवर में 6 विकेट अपने नाम किये हैं। डेब्यू पर सबसे कम ओवर में 5 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स टर्नर के नाम था। जिन्होंने 1887 में 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
Tags: Scote boland, Australia, England, Ashes
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: NDTV Sports
एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बड़ी जीत
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। अपनी दूसरी पारी में 468 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मात्र 192 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ मेजबान टीम ने इस मुकाबले को 275 रनों से जीत लिया। मार्नस लाबुशेन को इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच चुना गया है। इस सीरीज में मेजबान टीम 2-0 की बढ़त बना चुकी है।
Tags: Ashes, Australia, England, sports
Courtesy: Brifly News
फोटो: Cricket Australia
एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले के पहले दिन कुल 89 ओवर का मैच हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
Tags: England, Australia, Ashes, sports
Courtesy: Brifly News
फोटो: Cricket.Surf
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 1-0 की बढ़त
एशेज सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान टीम ने नौ विकेट से जीत लिया है। मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 20 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर मात्र 5.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस पूरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 152 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।
Tags: Ashes, England Cricket, Australia Cricket, sports
Courtesy: Brifly News
फोटो: InsideSport
लाइव मैच के दौरान लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वायरल हुआ वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के गाबा स्टेडियम में एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इसी मुकाबले के दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका दिल जीत लिया। मैच के दौरान सबके सामने एक लड़के ने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, और लड़की ने लड़के का प्रपोजल स्वीकार कर लिया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद अन्य दर्शक भी काफी खुश नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Tags: Ashes, Proposal, Love, Viral
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: InsideSport
डेविड मलान और जो रूट की पारी से संभला इंग्लैंड
एशेज सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 58 रनों से पीछे है। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान 80 और कप्तान जो रूट 86 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को हसीब हमीद 27 और रोरी बर्न्स 13 के रूप में दो विकेट प्राप्त हुए।
Tags: Ashes, Cricket Australia, Cricket England, sports
Courtesy: Brifly news
फोटो: Sportskeeda
एशेज सीरीज: पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 94 जबकि ट्रेविस हेड 112 रनों पर नाबाद हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 196 रनों की बढ़त बना ली है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
Tags: Ashes, Cricket Australia, Cricket England, sports
Courtesy: Brifly News
फोटो: Sportskeeda
एशेज सीरीज: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, बारिश ने डाली खलल
एशेज सीरीज के पहले मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 147 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड के ऑलआउट होने के बाद बारिश के कारण मुकाबला शुरू नहीं हो सका। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए।
Tags: Ashes, England Cricket, Australia Cricket, sports
Courtesy: Brifly News
फोटो: India Today
एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने छोड़ी कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया टीम को एशेज सीरीज शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने नवंबर 18 को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ दी है। दरअसल पेन सेक्सटिंग स्केण्डल में फंस गए हैं। उन्होंने 2017 में एक महिला सहकर्मी को अपनी एक अश्लील फोटो और मैसेज भेजे थे। अब ये मामला सामने आने की वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह पेट कमिंस को कप्तान बनाया जा सकता है।
Tags: Ashes, Tim Paine, Australia, Cricket
Courtesy: Zee News Hindi