Nitish kumar and chirag paswan

फ़ोटो: Getty images

जदयू पार्टी की फूट से टूट सकती है एलजेपी

बिहार की राजनीति में इस बात की कवायद लगाई जा रही है कि जनता दल यूनाइटेड की रणनीति से लोक जनशक्ति पार्टी में फूट पड़ सकती है। दरअसल जनवरी 25 के दिन जदयू नेता अशोक चौधरी से राज्य में एलजेपी के इकलौते विधायक रामकुमार सिंह ने मुलाकात की है जिसके बाद ही फूट व टूट का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने जदयू के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा था और इसी का बदला जदयू ले सकती है।

मंगल, 26 जनवरी 2021 - 09:39 AM / by आकाश तिवारी

Tags: JDU, LJP, Chirag Paswan, Nitish Kumar, Ashok chaudhary

Courtesy: Aajtak News

Ashok chaudhary

फ़ोटो: One india

चुनाव में जातिगत वोटिंग हो सकती है लोकतंत्र के लिए खतरनाक- अशोक चौधरी

आंकड़ों की बात करें तो जदयू के वोट प्रतिशत व सीट प्रतिशत, दोनों में गिरावट आई है। इस बात पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह जाति देखकर वोट देने के चलते हुआ है और लोकतंत्र के लिए हानिकारक भी है। चौधरी ने कहा-"लोग एक पॉलिट‍िकल नरेटिव सेट करने की कोश‍िश कर रहे हैं, नीतीश कुमार ने अपने प‍िछले कार्यकाल में काम क‍िया लेक‍िन लोग काम पर वोट न करके जात‍ि पर वोट कर रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।"

 … read-more

मंगल, 17 नवंबर 2020 - 12:55 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ashok chaudhary, JDU, Democracy

Courtesy: Aajtak news