Ashraf Ghani's brother joins Taliban

फोटोः Wikipedia

अशरफ गनी के भाई हशमत गनी ने मिलाया तालिबानियों से हाथ: अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने के बाद उनके भाई हशमत गनी ने तालिबानियों से हाथ मिला लिया है। हशमत गनी ने तालिबानियों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा देते हुए उन्हें समर्थन देने का घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार यह पता लगा है कि, तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिश में हैं। आपको बता दें कि अशरफ गनी संयुक्त अरब अमीरात में जाकर बस गए हैं। 

शनि, 21 अगस्त 2021 - 08:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban, ashraf ghani, hashmat ghani

Ashraf ghani

फोटो: NBC News

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने 51 लोगो सहित यूएई में ली शरण

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पहले ही राष्ट्रपति अशरफ गनी 51 लोगो सहित देश छोड़कर भाग गए हैं। सामना आया है कि, पहले ओमान, ताजिकिस्तान और अब यूएई में होने की बात कही जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अशरफ गनी के साथ भागने वालो में उनकी पत्नी रूला गनी, पूर्व अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब और क्रिकेटर मोहम्मद नबी शामिल हैं। ये सभी रूसी विमान से अफगानिस्तान छोड़कर चले गए थे। 

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 08:56 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, ashraf ghani, UAE

Courtesy: Zee News

Ashraf Gani

फोटो: Diploma Cybeyond

भारत में हैक हुआ अफगानिस्तान दूतावास का ट्विटर हैंडल

भारत में अफगानिस्तान दूतावास के प्रेस सचिव अब्दुलहक आजाद ने ट्वीट किया कि, "मैंने भारत में अफगानिस्तान के ट्विटर हैंडल तक पहुंच खो दी है, एक दोस्त ने इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट भेजा है। मैंने लॉग इन करने की कोशिश की है, लेकिन एक्सेस नहीं कर पा रहा हूँ। ऐसा लगता है कि इसे हैक कर लिया गया है।" वहीं अफगानिस्तान की जनता अशरफ गनी के देश छोड़ने पर बहुत नाराज है। 

सोम, 16 अगस्त 2021 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: ashraf ghani, Afganistan, twitter handle

Courtesy: Amar Ujala News

Ashraf Gani

फोटो: DNA India

अशरफ गनी ने दिया अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा

अफगानिस्तान में अगस्त 15 को हुए भीषण युद्ध में तालिबान के तेज आक्रमण के समक्ष देश की राजधानी काबुल को हार माननी पड़ी। सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही अशरफ गनी को देश से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अमेरिकी हेलिकॉप्टर भी पहुंच गए हैं। अफगान मीडिया के मुताबिक अब अहमद जलाली अंतरिम सरकार ने नए प्रमुख का पद संभालेंगे। 

रवि, 15 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Afghanistan, ashraf ghani, President

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Ashraf Ghani

फोटो: Telegraph India

अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नकारी इस्तीफे की बात

अफगानिस्तान और तालिबान के बीच लंबे समय से जारी हिंसक लड़ाई को लेकर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अगस्त 14 को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे की सभी अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने सभी देशवासियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूद हालात को लेकर हम वैश्विक स्तर पर चर्चा करेंगे। उन्होंने अपने संबोधान में अफगानिस्तानी सेना को संगठित करने को प्राथमिकता बताया है। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 06:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afghanistan, Taliban, ashraf ghani, World

Courtesy: Hindustan News

Pm modi and Afghanistan president

फ़ोटो: Indian express

अफ़गानी राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फरवरी 9 के दिन वर्चुअल बैठक होगी। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर व अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर भी मौजूद रहेंगे। वहीं, बैठक में शहतूत डैम प्रोजेक्ट, काबुल के पानी की समस्या व आतंकवाद जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में शहतूत डैम प्रोजेक्ट को लेकर करार हो सकता है जिसकी लागत करीब 286 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 08:45 AM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Modi, ashraf ghani, Afghanistan, shehtut, Virtual meeting platform

Courtesy: Aajtak