Junmoni Rabha

फोटो: Jagran TV

शादी से पहले दुल्हन पुलिस अफसर ने मंगेतर को पहुंचाया जेल

पुलिस अफसर के उद्देश्यों का निर्वहन करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मिसाल असम पुलिस की महिला अधिकारी जुनमोनी राभा ने पेश की है। जुनमोनी ने अपने मंगेतर को राणा ऑयल इंडिया लिमिटेड में पीआर बनने के झूठ और ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 11 फर्जी मुहरें और फर्जी पहचान पत्र भी मिले हैं। जुनमोनी की आरोपी से मुलाकात वर्ष 2021 में हुई थी, अक्टूबर में दोनों ने सगाई की थी।

बुध, 11 मई 2022 - 06:06 PM / by रितिका

Tags: Assam, Assam Police, Police

Courtesy: Zee News

Assam Eviction

फोटो: The Indian Express

अतिक्रमण हटाने के दौरान असम में बवाल, दो लोगों की हुई मौत

असम,दरांग जिले के ढोलपुर इलाके में सितंबर 24 को अतिक्रमण हटाते वक्त पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल अतिक्रमण के चलते बेघर हुए 800 परिवार पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जहां पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई तथा 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। घायल लोगों में अधिक संख्या पुलिसकर्मियों की बताई जा रही है।

शुक्र, 24 सितंबर 2021 - 02:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Protests, Assam Police, Homeless, Protest against eviction

Courtesy: Jagran News

Assam police Logo

फोटो: ANI

गिरफ्तार हुए सोशल मीडिया पर तालिबान के कब्जे का समर्थन करने वाले 14 लोग: असम

असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे का समर्थन करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन पर आईटी अधिनियम, सीआरपीसी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन लोगों की गिरफ्तारी असम के अलग अलग जिलों से हुई है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि लोगों को इस तरह की किसी भी पोस्ट पर लाइक या शेयर और अपनी प्रतिक्रियाएं देने से बचना चाहिए।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 10:01 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Police IT, Social Media, Crime, Cyber Law, Assam Police

Courtesy: India.com