Two BJP MLAs taking oath in Sanskrit language

फोटो: News Live TV

असम विधानसभा में 2 भाजपा विधायकों ने ली संस्कृत में शपथ

असम में 15वीं विधानसभा के 3 दिवसीय सत्र के पहले दिन 126 विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली। इसमें 2 भाजपा विधायकों द्वारा  देवभाषा संस्कृत में शपथ ली गयी। यह शपथ प्रोटेम स्पीकर के रूप में असम गण परिषद के नेता और पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री फणी भूषण चौधरी ने दिलाई है। भाजपा विधायक जयंत मल्ल बरुवा दूसरी बार नलबाड़ी से विधायक बने हैं और डॉ अमिय भुइयां ने बिहपुरी निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार निर्वाचित हुए हैं।

शुक्र, 21 मई 2021 - 07:15 PM / by Shruti

Tags: Assam, Assembly Elections 2021, BJP MLA, Oath

Courtesy: Falana Dikhana

mamata-banerjee

फोटो: Lokmat News

बंगाल हिंसा: ममता बनर्जी ने किया मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपए के मुआवज़े का ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही यह रकम बिना किसी भेदभाव के दी जाएगी। उन्होंने बीजेपी के ऊपर भी निशाना साधते हुए हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है। ग़ौरतलब हैं कि मई 2 को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जारी हिंसा में कई लोग मारे गए हैं।

गुरु, 06 मई 2021 - 08:25 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: West bangal, Assembly Elections 2021, violence, Dead, people, mamta banerjee, Announcement, Compensation

Courtesy: Live Hindustan

West Bengal Election fifth phase

फोटो: The Financial Express

बंगाल विधानसभा चुनाव: पांचवें चरण के कई प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 319 प्रत्याशियों में से 79 के खिलाफ आपराधिक और 65 के खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें बीजेपी के 28, तृणमूल कांग्रेस के 18, माकपा के 10 और कांग्रेस के 2 प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं इस चरण में 65 करोड़पति प्रत्याशी भी हैं जिसमें तृणमूल के 23, बीजेपी के 18, कांग्रेस के 5 और माकपा के 3 प्रत्याशी शामिल हैं। इसके अलावा 125 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से बारहवीं के बीच और 182… read-more

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 08:14 PM / by Shruti

Tags: West Bengal Elections, fifth phase, Candidates, Assembly Elections 2021

Courtesy: Jagran News

Violation of model code of conduct

फोटो: The News Minute

एसपी वेलुमणि के खिलाफ दर्ज हुआ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

तमिलनाडु के AIADMK नेता और नगर पालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमणि के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अप्रैल 6 को राज्य में मतदान के दिन वेलुमणि अन्नाद्रमुक का झंडा लगी अपनी कार कथित रूप से एक मतदान केंद्र के समीप तक ले जाते पाए गए हैं। इसके अलावा मंत्री ने अन्नाद्रमुक के निशान वाली एक शॉल भी मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के अंदर ओढ़ रखी थी, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अंदर आता है।

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 07:12 PM / by Shruti

Tags: Tamil Nadu Elections, Assembly Elections 2021, AIADMK, Model Code Of Conduct

Courtesy: The Print News