फोटो: BBC
एस्ट्राजेनका और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन से हो सकता है डिसऑर्डर का खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैक्सीन सेफ्टी पर बनी ग्लोबल एडवाइजरी कमिटी ने जॉनसन एंड जॉनसन और एस्ट्राजेनका जैसी कोरोना वैक्सीन को लेकर चेतावनी दी है। कमिटी ने कहा की इन कंपनियों के वैक्सीन से इम्यून सिस्टम में डिसॉर्डर हो सकता है। ये कमजोर मांसपेशियां, दर्द, सुन्नपन और पैरालाइज होने का खतरा बढ़ा सकती है। इससे जीबीएस यानी गुलियन बैरे सिंड्रोम सहित कई तरह के साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है। जीबीएस में शरीर का नर्व्स सिस्टम को डैमेज करता है।
Tags: WHO, Coronavirus Vaccines, Johnson & Johnson, AstraZeneca
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Times Of India
एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन भी कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट पर असरदार- रिपोर्ट
ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनेका कंपनी ने एक स्टडी का हवाला देते हुए बताया कि उनकी वैक्सीन भारत में पाये गये कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक फाइजर इंक और एस्ट्रेजेनेका की बनाई वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन से पहले सिर्फ फाइजर को डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कारगर वैक्सीन माना गया है। बता दें, भारत के चार राज्यों में नया डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है।
Tags: Delta-plus variant, Delta Variant, AstraZeneca, Pfizer-BioNTech Vaccine
Courtesy: News18
फ़ोटो: ft.com
डब्लूएचओ के वैज्ञानिकों ने दी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाज़त
संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन में पदस्थ वैज्ञानिकों ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन "एस्ट्राजेनेका" पर भरोसा जताते हुए उसके इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। डब्लूएचओ के वैज्ञानिकों ने कहा है कि "एस्ट्राजेनेका वैक्सीन में संभावित खतरों से ज्यादा फायदे देखने मिले है।" ब्राज़ील,ब्रिटेन,साउथ अफ्रीका में लगाए गए इस टीके के परिणामों को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने कहा है कि इस वैक्सीन के 2 डोज देने के बाद वैक्सीन की एफिशिएंसी 63.09 % देखी गई है… read-more
Tags: AstraZeneca, WHO, Covid-19 Vaccine
Courtesy: Dainik bhaskar