फोटो: 91 Mobiles
Asus ने भारत में अपनी ROG Phone 6 Series की लॉन्च
Asus ने भारत में अपनी ROG Phone 6 Series के तहत ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। आसुस रोग फोन 6 में 12 जीबी रैमव 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 71,999 रुपये है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी है।
Tags: Asus, ROG, Snapdragon, IMX766, Sony
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Phone Techx
डुअल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन
Asus बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन Zenfone 9 लॉन्च कर सकता है, जिसमें दो डिस्प्ले होंगे। हालांकि दूसरा डिस्प्ले काफी छोटा होगा। लीक्स के मुताबिक, इसमें IPhone जैसा डबल-टैप फीचर देखने को मिल सकता है। इसकी मदद से स्क्रीनशॉट और कैमरा खुल सकेगा। यह स्मार्टफोन इस सीरीज के स्मार्टफोन की तुलना में लंबा हो सकता है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी पुष्टि नही हुई है।
Tags: Asus, Smart Phone, Screenshot
Courtesy: Zee News
फोटो: Firstpost
भारत में लॉन्च हुआ Asus Chromebook CX1101लैपटॉप
भारत में Asus Chromebook CX1101 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। इस लैपटॉप में चार जीबी रैम और और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। दिसंबर 15 से इसे फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा। इसमें Intel Celeron N4020 डुअल कोर-प्रोसेसर, एचडी कैमरा, स्टीरियो लाउड स्पीकर दिया गया है। दिसंबर 15 से दिसंबर 21 तक इनट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत 18,990 इसे रुपए में बेंचा जाएगा।
Tags: Asus Chromebook CX1101, Asus, new launch, Technology
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: NDTV
Asus ने भारत मे लॉन्च किया OLED डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप
Asus ने अपना नया लैपटॉप VivoBook K15 OLED भारत मे लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की मेनहाईलाइट इसकी डिस्प्ले है। यह भारत मे OLED डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला लैपटॉप है। यह लैपटॉप Intel 11th जेन i3, i5, i7 और AMD R5 प्रोसेसर के साथ आता है। इसे अक्टूबर 3 से फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 46,990 रुपये रखी गई है।
Tags: Asus, Asus VivoBook, OLED display, Laptops
Courtesy: Zee News
फोटो: Asus
Asus ZenFone 8 जल्द लेगा भारतीय बाजार में एंट्री
भारत में जल्द ही Asus का नया स्मार्टफोन Asus ZenFone 8 लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन ट्रिपल माइक्रोफोन, इन-हाउस नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। Asus ZenFone 8 में 5.9 इंच फुल एचडी प्लस Amoled डिस्प्ले और दमदार स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Asus Zenfone 8 Flip भी इसी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Tags: asus smartphones, Asus, Asus Zenfone 8, new smartphone
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The financial Express
Asus: भारत में लॉन्च हुआ आसुस का एक्सपर्ट बुक B9 दमदार लैपटॉप
आसुस ने अपने लैपटॉप Asus ExpertBookB9 (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसे खासतौर पर बिजनेस के लिए डिजाइन किया गया है। US मिलिट्री स्टैंडर्ड के मैटेरियल के साथ इसमें 11वें जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया है। इस लैपटॉप को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स के साथ देश के लीडिंग PC स्टोर्स के खरीद पाएंगे और इसकी शुरुआती कीमत 115,498 रुपए है। LED बैकलिट कीबोर्ड के साथ आसुस नंबरपैड 2.0 टचपैड पर मिलेगा।
Tags: Asus, Laptop, Launch, India
Courtesy: Dainik Bhaskar