Independence Day

फोटो: News India

स्वतंत्रता दिवस पर मेड इन इंडिया तोप से दी गई तिरंगे को सलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 15 को लाल किले पर झंडा फहराया। इसके बाद लाल किले से पहली बार स्वदेशी तोपों से सलामी दी गई। देश के 75 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब सलामी देने के लिए स्वदेशी तोपों का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इस बार डीआरडीओ द्वारा निर्मित स्वदेशी हॉवित्जर गन का से सलामी दी गई है। ये तोप दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली आर्टिलरी गन में शामिल है।

सोम, 15 अगस्त 2022 - 01:00 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, Independence Day, ATAGS, 75th Independence Day

Courtesy: news 18

Atags

फ़ोटो: Defence XP

पोखरण में लंबी दूरी तक मार करने वाली स्वदेशी तोप का हुआ सफल परीक्षण

जैसलमेर की पोखरण फायरिंग रेंज(पीएफएफआर) में सबसे लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेशी तोप यानी 155 मिमी/52 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) का परीक्षण किया गया। डीआरडीओ ने बताया कि ये परीक्षण सफल रहा। इस तोप को भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इसका वजन 18 टन है। ATAGS का परीक्षण भले ही अभी हुआ है लेकिन सबसे पहले 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस परेड पर लोगों के सामने दिखाया गया था।

मंगल, 03 मई 2022 - 09:15 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Pokhran, DRDO, ATAGS, Tata

Courtesy: Jagran