Atal Tunnel Is Longest Highway Tunnel says World Book Of Records

फोटो: Tribune India

सबसे लम्बी सुरंग के रूप में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ अटल टनल का नाम

पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखी गई अटल सुरंग का नाम आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। यह सुरंग '10,000 फीट से ऊपर की दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग' है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक समारोह के दौरान यह सम्मान मिला। साल 2020, अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद इसे आम जनता के लिए खोल… read-more

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: atal tunnel, longest highway, world book of records

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

PM Modi

फोटो: India Today

हिमाचल प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष को बताया विलंब की विचारधारा वाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 27 को हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचकर कई सारी परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा भारत को आज दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है तो इसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताकत है। पीएम विपक्ष पर भी जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि विलंब की विचारधारा वालों ने, हिमाचल के लोगों को दशकों का इंतजार करवाया। इसी वजह से अटल टनल के काम में बरसों का विलंब हुआ।

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 12:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Himachal Pradesh, PM Modi, India, atal tunnel

Courtesy: ABP News

Atal Tunnel

फोटो: Mint

अटल टनल में प्रवेश के लिए वाहनों को देना होगा ग्रीन टैक्स

हिमाचल सरकार ने सितंबर दस से अटल टनल में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। बाहरी पर्यटक गाड़ियों के साथ अन्य रोजमर्रा के वाहनों से भी टैक्स वसूला जाएगा। रोजमर्रा के वाहनों को टैक्स से छूट पाने के लिए प्रशासन से पास बनवाना होगा। बता देेंं कि टैक्स द्वारा वसूली गई राशि को पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: atal tunnel, Green tax, Road Development, Tourist

Courtesy: Zee Business

Atal Tunnel-Closed-Heavy Snowfall

फोटोः Curly Tales

बर्फ़बारी के चलते 'अटल टनल' हुई दो दिन के लिए बंद, मैदानी इलाकाें में बारिश का अलर्ट

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बर्फ़बारी के कारण हिमाचल प्रदेश में 10 हज़ार फीट से लम्बी दुनिया की सबसे लम्बी हाईवे टनल 'अटल टनल' को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ख़राब मौसम के चलते राजस्थान के भी कई हिस्सों में ओले गिरे हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में बारिश देखने को मिल रही है। जनवरी 5 के लिए भी मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी और मैदानों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

मंगल, 05 जनवरी 2021 - 09:41 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: atal tunnel, weather forecast, Heavy Snowfall

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Atal tunnel

फ़ोटो: economic times

अटल टनल की सुरक्षा का जिम्मा हिमांचल पुलिस के हाथ एवं बीआरओ करेगा मेंटेनेंस कार्य

हिमाचल प्रदेश में बनी विश्व की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल की सुरक्षा अब हिमांचल प्रदेश पुलिस के हाथों में होगी वहीं, इसका मेंटेनेंस कार्य बीआरओ करेगा। मुख्य सचिव अनिल खांची की बैठक में यह फैसला लिया गया है। साथ ही सुरंग के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम पुलिस एवं बीआरओ के नोडल अधिकारी के जिम्मे होगा। बताया जा रहा है कि सेना की गाड़ियों को पुलिस बल सुरंग के बाहर तक एस्कॉर्ट करेगा और यह एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग से होकर गुज़रेगी।

शुक्र, 09 अक्टूबर 2020 - 11:44 AM / by आकाश तिवारी

Tags: atal tunnel, BRO, Police

Courtesy: Amar ujala

Rahul gandhi

फ़ोटो: Indian express

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए देश के सवालों का जवाब देने को कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को घेरने की कोशिश की है। ट्वीट कर राहुल ने लिखा-"पीएम जी टनल में अकेले हाथ हिलाना बंद कीजिए। चुप्पी तोड़िये और देश के बहुत सारे सवाल हैं, उनका जवाब दीजिए।" बता दें कि हाल ही में पंजाब में अपनी रैली में भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज़ कसा था और कहा था कि मोदी ने अपनी छवि बचाने के लिए भारत की 1,200 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा जमीन चीन को सौंप दी।

गुरु, 08 अक्टूबर 2020 - 11:23 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rahul Gandhi, PM Modi, atal tunnel

Courtesy: AMARUJALA NEWS