फोटो: The Week
शीर्ष फर्राटा धाविका एस धनलक्ष्मी और त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऐश्वर्य बाबू डोप टेस्ट में नाकाम
शीर्ष फर्राटा धाविका एस धनलक्ष्मी डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण आगामी राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऐश्वर्य बाबू भी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए हैं। धनलक्ष्मी बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारत की 36 सदस्यीय टीम में है। वह विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा कराये गए टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरॉयडके सेवन की दोषी पाई गई ।
Tags: Ashwarya babu, Dhanlakshmi, sports, Athlete
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: UMPC
एथलीट की कैसी होनी चाहिए डाइट, जानें किन बातों का रखना होता है ध्यान
वर्ल्ड एथलीट डे मई 7 को मनाया जाएगा, ऐसे में हमें यह जानना जरूरी है कि एक एथलीट की डाइट कैसी होनी चाहिए। एथलीट को सामान्य लोगों की तुलना में अधिक विटामिन और मिनरल्स की आवश्यकता होती है। एक एथलीट के लिए प्रोटीन जरूरी होता है। इसके सेवन से ना केवल एनर्जी बनी रहती है बल्कि शरीर को सेल्स के निर्माण के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है। एथलीट को नियमित रूप से 12 से 14 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए।
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: NDTV
13.47 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ पूरा करने पर 70 साल के बुजुर्ग का वीडियो वायरल
अमेरिकी 70 वर्षीय एथलीट माइकल किश ने 100 मीटर दौड़ को केवल 13.47 सेकंड में पूरा कर सबको चौंका दिया। किश ने शुरुआत से ही खुद को अन्य एथलीटों से अलग कर लिया और शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। इनके वीडियो क्लिप को 1.9 मिलियन बार देखा गया था। इसके साथ ही माइकल ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं, क्योंकि अमेरिका के बॉबी व्हिल्डन ने 2005… read-more
Tags: Race, Old Race, Athlete, 100 Meter
Courtesy: News18
फोटो: DNA India
भारतीय खिलाड़ियों ने 4 साल से नहीं जीता ग्रैन्ड स्लैम
देश में पिछले 4 साल से ग्रैंड स्लेम इवेंट में भारत को कामयाबी नहीं मिली है। देश में आखिरी ग्रैंड स्लेम 2017 में रोहन बोपन्ना ने हासिल किया था। साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन मई 24 से पेरिस में शुरू हो जाएगा। भारतीय खिलाड़ी सिगल्स इवेंट में कभी कोई खिताब नहीं जीत सके हैं, लेकिन मेंस डबल्स, मिक्स्ड डबल्स और वुमंस डबल्स में भारतीय कुछ साल पहले तक नियमत तौर पर चैम्पियन बनते आ रहे हैं।
Tags: Grand Slam Singles, Lawn Tennis, Athlete, Olympics
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: DGMartPro
महिला धावकों ने मस्जिद के सामने किया स्क्वाट डांस, मुस्लिम संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
रूस के ततारस्तान में मस्जिद के सामने महिला धावकों के स्क्वाट डांस का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है। ततारस्तान एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। इस एक्सरसाइज का वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम संगठन के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि, महिलाओं ने लोगों को उकसाने का काम किया है। वहीं महिला धावकों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे किसी को भी परेशानी हो।
Tags: Russia, MUSLIM, Athlete, Muslim woman
Courtesy: Falana Dikhana