Terror Attack

फोटो: Navbharat Times

यूपी एटीएस ने स्वतंत्रता दिवस पर किया आतंकी हमले को नाकाम, अमेरिका निर्मित पिस्तौल बरामद

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने 15 अगस्त पर राज्य में आतंकवादी हमले की योजना को विफल कर दिया। 3 अगस्त को गिरफ्तार किए गए हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े संदिग्ध आतंकी अहमद रजा से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि वह राष्ट्रीय पर्व पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। एटीएस अधिकारियों ने रजा द्वारा बताई गई जगह से अमेरिका निर्मित पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि वह पाकिस्तान में बैठे कई आतंकियों के संपर्क में था।

रवि, 13 अगस्त 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, ATS, foils terror attack, Independence Day

Courtesy: India TV

Mumbai

फोटो: Latestly

एटीएस ने दो आतंकी संदिग्धों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के आरोप में किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार: महाराष्ट्र

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अल-सुफा संगठन के संदिग्ध सदस्य हैं और मुंबई के कोलाबा स्थित छाबड़ा हाउस में विभिन्न स्थानों पर आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति रत्नागिरी का था, जिसे पुणे पुलिस ने 18 जुलाई को दो आतंकी संदिग्धों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के आरोप में हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों के पास… read-more

रवि, 30 जुलाई 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: ATS, Arrests, providing financial aid, two terror suspects, chhabra house, Maharashtra

Courtesy: Jagran News

NIA

फोटो: Wikimedia

एनआईए ने की भोपाल में हिज्ब-उल-तहरीर आतंकी मॉड्यूल की जांच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम आज आतंकी मॉड्यूल हिज्ब-उल-तहरीर (एचयूटी) के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ करने भोपाल पहुंची। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और जांच शुरू कर दी है। एनआईए के एक सूत्र ने कहा, "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि भविष्य में उनकी संभावित कार्रवाई क्या है और उन्होंने कितने राज्यों को निशाना बनाया है।"

रवि, 04 जून 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: intelligence team, reached bhopal, investigate terrorist module, ATS

Courtesy: Aajtak News

ATS

फोटो: AajTak

गुजरात ATS ने दिल्ली में 20 करोड़ की हेरोइन के साथ अफगानिस्तानी को किया गिरफ्तार

गुजरात की एंटी टेरर स्क्वॉयड ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 करोड़ रुपये की चार किलो हेरोइन के साथ वादिउल्लाह रहिमुल्लाह नामक अफगानिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इसे सूचना के आधार पर वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गुजरात पुलिस ने इसकी जानकारी सितंबर चार को दी है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। हाल ही में एनआईए ने भी एक शख्च को 200 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था।

रवि, 04 सितंबर 2022 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: NIA, ATS, Gujarat ATS, Heroine

Courtesy: Abp Live

jaish

फोटो: ABC News

नूपुर शर्मा की हत्या करने की फिराक में था जैश का आतंकी, सहारनपुर से हुआ गिरफ्तार

जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से संबंधित एक आतंकी को अगस्त 12 को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। आतंकी मोहम्मद नदीम ने पूछताछ में बताया कि उसे जैश ने निलंबित नेता नुपूर शर्मा की हत्या करनी थी। यूपी एटीएस ने उसका मोबाइल को भी जब्त किया है। आरोपी की मोबाइल जांच में एक पीडीएफ भी मिला है, जिसमें ‘विस्फोटक कोर्स फिदे बल’ लिखा हुआ है। फोन में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद और टीटीपी के आतंकियों से बातचीत और वॉइस मैसेज मिले है।

शुक्र, 12 अगस्त 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Nupur Sharma, Jaish, SAHARANPUR, ATS

Courtesy: TV 9 Hindi

ATS

फोटो: Times Now

महाराष्ट्र के आतंक-रोधी दस्ते ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी परवेज जुबैर मेमन को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के आतंक-रोधी दस्ते ने आतंकी फंडिंग मामले में भगोड़े कुख्यात अपराधी दाउद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि एटीएस की कालाचौकी इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को परवेज जुबैर मेमन को उसके वर्सोवा इलाके स्थित घर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अनीस के साथ ही मेमन भी ‘‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’’ में संलिप्त था। परवेज़ को कोर्ट ने 10 अगस्त का ATS की कस्टडी में भेज दिया है।

गुरु, 04 अगस्त 2022 - 08:26 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Dawood Ibrahim, ATS, Anis, Parvej

Courtesy: News18

Gujarat

फोटो: CG Mitan

गुजरात में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 19

शराबबंदी वाले गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल में 40 से अधिक लोग भर्ती है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद अब इस मामले में गुजरात एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जहरीली शराब पीने से कई गांव के लोग चपेट में आए है। बता दें गुजरात में शराब बिक्री पर बन है।

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Iiquor, pioson, Gujarat, ATS

Courtesy: AajTak

Teesta Setalvad

फोटो: Outlook India

तीस्ता सीतलवाड़ को एटीएस ने किया गिरफ्तार, पूर्व आईपीएस भी हिरासत में

गुजरात दंगों में झूठी जानकारी देने के मामले में जून 25 को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अहमदाबाद की पुलिस अपराध शाखा के इंस्पेक्टर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जून 26 को उनकी कोर्ट में पेशी हो सकती है। एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने जकिया जाफरी के जरिए कोर्ट, एसआईटी प्रमुख और अन्य आयोग में गलत जानकारियां दी है।

रवि, 26 जून 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, Teesta Setlvad, Gujarat ATS, ATS

Courtesy: AajTak News

Gujarat ATS

फोटो: Vibes of India

मुंबई ब्लास्ट 1993 का आरोपी गिरफ्तार, अबू बकर और युसूफ थे भगौड़े

मुंबई के 1993 में हुए ब्लास्ट मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने मामले के चार भगौड़े आरोपियों (अबू बकर, युसूफ भटका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी) को गिरफ्तार कर लिया है। इस धमाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ था। हाल ही में एनआईए ने दाऊद के दो करीबियों के सहयोगियों को भी मुंबई से दबोचने में सफलता हासिल की है। एनआईए लगातार छापेमारी भी कर रही है।

मंगल, 17 मई 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Mumbai Blast, ATS, Dawood Ibrahim

Courtesy: Zee News

Bangladeshi student

फ़ोटो: Aajtak

फर्जी दस्तावेजों के जरिए देवबंद में पढ़ाई कर रहा था बांग्लादेशी छात्र, एटीएस ने किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में चलने वाले देवबंद दारुल उलूम से एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने एक बांग्लादेशी छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र पर आरोप है कि वो फर्जी दस्तावेजों के जरिये देवबंद में पढ़ाई कर रहा था और फर्जी दस्तावेजों के जरिए ही 2015 से देवबंद में रह रहा था। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम तल्हा बताया जा रहा है, जिसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, करेंसी व फर्जी दस्तावेज मिले हैं।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 05:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: ATS, uttarpradesh, devband, Bangladesh

Courtesy: Aajtak News