Mosque

फोटो: DW

जर्मनी में हुई सबसे बड़ी मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान

जर्मनी की सबसे बड़ी मस्जिद में से एक में शुमार कोलोन स्थित सेंट्रल मस्जिद में पहली बार लाउडस्पीकर पर अजान दी गई। इस मस्जिद में लाउडस्पीकर अजान दिए जाने की अनुमति हाल ही में प्रशासन ने दी थी। इस दौरान मस्जिद में सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल मस्जिद, दो लंबी मीनारों वाली एक आधुनिक इमारत है। ये मस्जिद कोलोन शहर के पश्चिम में एक व्यस्त सड़क पर स्थित है।

शनि, 15 अक्टूबर 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Germany, Mosque, audio

Courtesy: abp

Nasa

फोटो: Navbharat Times

वायरल हो रहा है नासा द्वारा जारी किये गए ब्लैक होल की आवाज का वीडियो

नासा ने हाल ही में पर्सियस आकाशगंगा समूह के केंद्र में एक विशाल ब्लैकहोल की ध्वनि जारी की है। नासा द्वारा 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर इस क्लस्टर में गैस और प्लाज्मा के द्वारा बढ़ने वाली वास्तविक ध्वनि तरंगों की खोज की गई है। नासा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह धारणा गलत है कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है, यहां एक ब्लैक होल की एंप्लीफाइड और अन्य डेटा के साथ मिक्स करके बनाई गई ध्वनि है।

बुध, 24 अगस्त 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: NASA, releases, audio, Black Hole, Viral video

Courtesy: Latestly News