फोटो: Lokmat News
खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिस्बेन में की हिंदू मंदिर में तोड़फोड़: ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में आज हिंदू मंदिर की तोड़फोड़ की एक और घटना की सूचना मिली। ब्रिसबेन के बरबैंक उपनगर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (मंदिर) को खालिस्तानी समूहों द्वारा तोड़ दिया गया, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय को परेशानी हुई। स्थानीय सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि, जनवरी और फरवरी में विभिन्न प्रयासों के बाद तोड़फोड़ का यह पांचवां प्रयास है। हिंदू मानवाधिकार निदेशक, सारा एल गेट्स ने इन हमलों… read-more
Tags: Australia, hindu temple, Brisbane, khalistan supporters, anti india slogans
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jansatta
IND vs AUS: गंभीर पारिवारिक बीमारी के चलते ऑस्ट्रेलिया लौटे कप्तान पैट कमिंस
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अपने घर वापस आ गए हैं। कमिंस अपने परिवार में गंभीर चिकित्सकीय समस्याओं के कारण सिडनी की यात्रा करेंगे। हालांकि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के भारत के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेलने की उम्मीद है। टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले कमिंस के 1 मार्च को तीसरे टेस्ट से पहले की तैयारियों के लिए भारत… read-more
Tags: ind vs aus, Pat Cummins, returns, Australia, serious family illness
Courtesy: Inside Sport
फोटो: ESPNcricinfo
मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल टी20 वर्ल्डकप के लिए चुने गए
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की भी एंट्री हो गई है। अब सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया है। माना जा रहा है कि तीनों खिलाड़ी अक्टूबर 13 को रवाना होंगे। ऐसे में तीनों में से किसी एक खिलाड़ी को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
Tags: T20 World Cup, T20 worldcup 2022, Worldcup, Australia
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Zeenews.in
टी 20 सीरीज: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 2-1 से सीरीज की अपने नाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को जीत मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्रीन व डेविड की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 187 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के 69 और कोहली के 63 रनों की पारी के चलते मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है।
Tags: India, Australia, t 20 series, Cricket
Courtesy: Indiatv
फोटो: CricketAddictor
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा
हैदराबाद में सितंबर 25 को राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 के तीसरे मुकाबले के लिए भि़ड़ेंगी। वहीं हाल ही में टिकट बिक्री के दौरान हुई अप्रीय घटनाओं के मद्देनजर मैच के दौरान स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को चौकचौबंद किया गया है। राजीव गांधी स्टेडियम की सुरक्षा में 2500 जवान लगाए गए है। माना जा रहा है कि इस मैच में 40 हजार क्रिकेट प्रेमी हिस्सा लेंगे।
Tags: sports, Cricket, Australia, India
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: CBS News
ऑस्ट्रेलिया के एक बीच पर 200 से अधिक व्हेल मछलियां पाई गई मृत
ऑस्ट्रेलिया के एक बीच पर 200 से अधिक व्हेल मछलियां मरी हुई मिली है। ऑस्ट्रेलिया के जैव संसाधन और पर्यावरण विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है। माना जा रहा है कि इन व्हेल मछलियों की संख्या 230 है। व्हेल मछलियों का ये समूह मैक्यूरी हार्बर पर फंसा था। इतनी संख्या में इन मछलियों का आना असामान्य है। जानकारों का कहना है कि व्हेल की जो प्रजाति मृत मिली हैं वो काफी सोशल होती है।
Tags: Whale, Whale dead, Australia
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Crictracker.com
दूसरे टी 20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, रोहित ने खेली तूफानी पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चली रही टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 91 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की 46 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट से मैच जीत लिया है। इस मुकाबले में जीत के साथ अब सीरीज में दोनों टीमों की 1-1 से बराबरी हो गई है।
Tags: India, Australia, t 20, Rohit Sharma
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indian express
पहले टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारा भारत, मैथ्यू वेड ने कर दिया कमाल
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत की चल रही तीन टी 20 मैच की सिरीज़ के पहले मैच में भारत को करारी हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में हार्दिक पंड्या की 71 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 208 का लक्ष्य दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन के 61 रन और मैथ्यू वेड की 45 रनों की धुआंधार पारी के चलते भारत ने 4 विकटों से मैच गंवा दिया।
Tags: India, Australia, Cricket, match
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Aajtak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उमेश यादव को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंजबाद उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। सीरीज में हिस्सा लेने और टीम से जुड़ने के लिए वो चंडीगढ़ पहुंच गए है। उन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है जो हाल ही में कोविड 19 संक्रमित पाए गए है। बता दें की उमेश यादव तीन वर्षों बाद इस फॉर्मेट में वापसी करने वाले है। ऐसे में ये सीरीज उनके लिए बेहद अहम है।
Tags: Umesh Yadav, Cricket, t20 series, Australia
Courtesy: Zee News
फोटो: Smartprix
टी20 वर्ल्डकप के लिए शुरू हुई टीम इंडिया की तैयारी
टी20 वर्ल्डकप के पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम मोहाली पहुंच गई है। सितंबर 17 से रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम प्रैक्टिस करने उतरेगी। वहीं सीरीज के लिए एरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मोहाली पहुंच गई है। वर्ल्ड कप से पूर्व भारतीय टीम के पास खेल को मजबूत करने का सीरीज के जरिए बेहतरीन मौका है।
Tags: Australia, Rohit Sharma, Cricket, Mohali
Courtesy: ABP Live