novak djokovic

फोटो: The Economic Times

वीजा विवाद में नोवाक जोकोविच को मेलबर्न कोर्ट से मिली राहत

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया सरकार को मुंह की खानी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा वीजा रद्द किए जाने के फैसले को मेलबर्न कोर्ट ने अमान्य बताया है। अदालत ने निर्देश दिए है कि खिलाड़ी का पासपोर्ट समेत जो सामान जब्त किया गया है उसे लौटाया जाए। दरअसल ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था।

सोम, 10 जनवरी 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Novak Djokovic, Australian Open, Tennis PLayer

Courtesy: AajTak News

Rafael Nadal

फोटो: Eurosport

कोरोना संक्रमित हुए राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियन ओपन से हो सकते हैं बाहर

टेनिस स्टार राफेल नडाल को कोरोना संक्रमित पाया गया है। राफेल नडाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा फिलहाल खराब समय से गुजर रहा हूं लेकिन उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा। कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राफेल जनवरी 13 से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से भी बाहर हो सकते हैं। 

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 05:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Rafael Nadal, TENNIS, Coronavirus, Australian Open

Courtesy: Dainik Bhaskar

Serena Williams

फोटो: Master Class

ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स ने हासिल की शानदार जीत

अमेरिका की टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में फरवरी 8 को शानदार जीत हासिल कर ली है। सेरेना ने टूर्नामेंट के पहले दिन ही लॉरा सीजमुंड को 6-1, 6-1 के स्कोर से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस गेम में सेरेना ने अपनी सर्विस के समय लगभग 9 पॉइंट्स लूज़ किये और 16 विनर जड़े हैं। 24वें महिला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने वाली खिलाड़ी के सामने अब सेरेना ने एक चुनौती पेश की है। 

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 03:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Serena Williams, Australian Open, Tennis PLayer, Tennis Tournament

Courtesy: Hindustan Samachar