Royal Enfield Meteor 350

फोटो: Ultimate Motorcycle

रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल मिटिओर 350 को चुना गया मोटरसाइकिल ऑफ़ द ईयर

मोटर वाहन इंडस्ट्री में सबसे फेमस पुरुस्कार मोटरसाइकिल ऑफ़ द ईयर के तौर पर रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल मिटिओर 350 को चुना गया है। बता दें कि इस आईएमओटीवाई 2021 के लिए कुल 8 दावेदार थे जिनको पीछे छोड़ते हुए रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 ने बाज़ी मारी। रनर अप के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर और हीरो एक्सट्रीम 160आर को चुना गया। आपको बता दें कि 2020 के इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ़ द ईयर में एक्सप्लस 200 को विजेता चुना गया था।

शनि, 27 फ़रवरी 2021 - 09:01 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Royal Enfield, Automobile, Motorcycle, Automobile Service

Courtesy: Driverspark

Ford-Google Car

फोटो: Fox Business

Ford कंपनी की कारों में अब मिलेगी बिल्ट-इन गूगल सर्विसेज़

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड (Ford) और गूगल कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि अब फोर्ड कंपनी की कारों में गूगल सर्विस बिल्ट-इन देखने को मिलेगी। यह ख़ास तरह की सर्विस फोर्ड कंपनी की कारों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग बेस्ड एक प्रोग्राम पर की जाएगी। दोनों कंपनियों ने दावा किया है कि ''गूगल ग्राहकों को गूगल एप्स, के साथ गूगल मैप और वॉयस तकनीक की पेशकश करेगा।'' दोनों कंपनियों की साझेदारी वाली यह पहली कार वर्ष 2023 में… read-more

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 04:58 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Ford, Google, Automobile Service, tech giant google

Courtesy: Jagran News

Nirmala Sitharaman

फोटो: DNA India

बजट 2021-22: पुरानी गाड़ियों के लिए स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2021-22 के आम बजट में इंडेक्स को 1% बढ़ाने के लिए वाहन स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा की ''इस नई पॉलिसी की मदद से गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण और ऑयल इंपोर्ट बिल घटेगा। इस पॉलिसी के अनुसार निजी व्हीकल्स को 20 वर्ष बाद और वाणिज्यिक व्हीकल्स को 15 वर्ष के बाद फिटनेस टेस्ट करवाना होगा। पुराने वाहनों का फिटनेस टेस्ट ऑटोमेटेड सेंटर्स में किया जाएगा। 

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 04:28 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Nirmala Sitharaman, Finance Minister, Union Budget 2021, Automobile Service

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR