फोटो: Navbharat Times
देश की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बनी "वैगन आर"
देश में मारुति की "वैगन आर" सबसे अधइक बिकने वाली गाड़ी बनी है। बीते महीने इस गाड़ी की सबसे अधिक बिक्री हुई है। जून में वैगन आर की 19,190 यूनिट्स बेची गई है। इसके बार मारूति की ऑल्टो और तीसरे नंबर पर सिलैरियो रही है। बता दें की वैगन आर में दोतरह के इंजन विकल्प है। दोनों इंजन में मैन्युअल और ओटेमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है। गाड़ी में कई शानदार फीचर्स भी है।
Tags: Wagon R, Maruti, Automobile, Cars
Courtesy: ABP Live
फोटो: Financial Express
महंगी हुई रेंज रोवर की गाड़ी, जानें कीमत
लैंड रोवर ने भारत में रेंज रोवर गाड़ी की नई रेंज की डिलीवरी शुरू करने के साथ ही रेंज रोवर फ्लैगशिप एसयूवी की कीमतों को बढ़ा दिया है। रेंज रोवर के टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 3.51 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। कंपनी ने 2022 रेंज रोवर को एमएलए फ्लेक्स प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी है। इसमें मॉडल शार्प एलईडी हेडलैम्प्स और नई एलईडी टेल लाइट्स है।
Tags: Range Rover India, Range Rover SV, Automobile
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Car&Bike
सरकार ने कार सहित गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग के लिए भारत एनसीएपी रेटिंग सिस्टम का नोटिफिकेशन किया जारी
कार या दूसरी गाड़ियों में ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी पर सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने कार सहित गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग के लिए भारत एनसीएपी रेटिंग सिस्टम का ड्राफ़्ट जारी कर दिया है। ऑटोमोबाइल कंपनियों को अब इस भारत एनसीएपी की क्रैश टेस्ट रेटिंग से होकर गुजरना होगा। इसके टेस्टिंग सेगमेंट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजीज को शामिल किया गया है।
Tags: Car, NCAP, Bharat, Automobile
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Clean Technia
एमजी जल्द ला सकती है छोटी इलेक्ट्रिक कार, दमदार फीचर्स से होगी लैस
एमजी मोटर इंडिया जल्द ही एक छोटी इलेक्ट्रिक कार MG E230 ला सकती है, जिसमें सिर्फ दो दरवाजे होंगे। एमजी ई230 को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक वीइकल प्लैटफॉर्म पर डिलेवप किया जाएगा। एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में 20kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिससे सिंगल चार्ज पर करीब 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: Automobile, electric, EV, MG
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: ET Times
सरकार ने नए टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन लांच पर लगाई रोक
पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की समस्या बढ़ी है। जिसकी वजह से सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-वीलर मेकर्स से तब तक नए वीइकल लॉन्च नहीं करने को कहा है, जब तक कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं की जांच पूरी नहीं हो जाती। सभी इलेक्ट्रिक वीइकल मेकर्स को डिफेक्टिव गाड़ियों के पूरे बैच को उनकी मर्जी से वापस बुलाने के लिए कहा गया है।
Tags: Automobile, electric, Fire, Vehicle
Courtesy: Aajtak
फोटो: first post
Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लग रही आग, कंपनी ने वापस बुलवाए 1441 स्कूटर
ऑटोमोबाइल कंपनी ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आने के बाद कंपनी ने 1441 स्कूटर ग्राहकों से वापस मंगवा लिए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इन स्कूटरों का हमारे सर्विस इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। सभी बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सुरक्षा प्रणालियों की जांच की जाएगी। बता दें कि ओला ने मार्च में ही अपने स्कूटर की लॉन्चिंग की थी।
Tags: Ola Electric Scooter, Fire, recall, Automobile
Courtesy: NDTV
फोटो: Gaadiwaadi.com
मारुति सुजुकी का उत्पादन बढ़ा, बीते साल की अपेक्षा हुई वृद्धि
कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी 2022 में 1,69,692 इकाइयों का उत्पादन किया है, जो बीते वर्ष की अपेक्षा मामूली रूप से अधिक है। ये जानकारी कंपनी द्वारा शेयर बाजार को भेजे गए डाटा के बाद सामने आई है। फरवरी 2021 में कंपनी ने 1,68,180 इकाइयों का उत्पादन किया था। कंपनी के मुताबिक वर्ष 2021 में हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी के 2,397 यूनिट्स बनाए थे जो इस वर्ष बढ़कर 4020 हो गया है।
Tags: Maruti, Maruti Suzuki, Automobile, Cars
Courtesy: Zee News
फोटो: carbuzz
टेस्ला रोडस्टर ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेकेंड हैंड कार को मार्केट में ज्यादा दाम पर बेचा
एलन मस्क की टेस्ला ने हाल में ही अपनी रोडस्टर कार को बेचकर रिकॉर्ड बनाया है। जानकारी के मुताबिक, ओरिजनल टेस्ला रोडस्टर ने 2008 और 2012 के बीच लगभग 2,400 यूनिट्स को प्रोड्यूस किया है। रोडस्टर के सेकेंड हैंड माडल को ग्रुबर मोटर कंपनी के माध्यम से 250,000 डालर में बेचा गया है। हाल ही में टेस्ला नेक्स्ट- जेन रोडस्टर स्पोर्ट्स कार पर काम रही ,जो की 2023 के लिए स्थगित कर दी गई है।… read-more
Tags: Tesla, roadster, Automobile
Courtesy: Tv9bhartvarshhindi
फोटो: Zee News
फरवरी 15 को भारत में लॉन्च होगी Kia Carens
Kia की नई SUV कार Kia Carens फरवरी 15 को भारत में लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले कार कंपनी डीलरशिप पर पहुंचनी भी शुरू हो गई है। इसकी प्री बुकिंग जनवरी 14 से शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे 25,000 रुपये की कीमत देकर Kia की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। Kia Carens को पेट्रोल और डीजल दोनो ही वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं।
Tags: India, kia carens, SUV, Automobile
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Jansatta
एमजी ला रही अपनी 480 Km तक रेंज के साथ नई ZS EV का फेसलिफ्ट
MG ZS EV के 2022 में अपडेटेड फ्रंट डिजाइन,360-डिग्री कैमरा, नए अलॉय व्हील डिजाइन, नए बंपर और नए टेललाइट डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। सोर्स के मुताबिक इसमें अब 51kWH की यूनिट दी जा सकती है जो फुल चार्ज में 480 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा फेसलिफ्ट ZS EV में अपडेटेड फ्रंट और रिअर बंपर, नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी। एमजी जेडएस फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, चार्जिंग पोर्ट्स, समेत अन्य खूबियां हैं।
Tags: Automobile, Electric Car, MG, Facelift version
Courtesy: Hindustan Live