फोटो: Indian Express
चेन्नई में वैक्सीन ऑटो के जरिए लोगों को टीककरण के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित
टीकाकरण अभियान को तेजी देने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वैक्सीन ऑटो का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस ऑटो को नीले रंग से रंगा गया है, और चारों ओर सिरिंज और टीकाकरण के लिए कलाकृतियां बनाई गई हैं। फिलहाल इसे शहर के 15 जोनों में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगाया गया है। ये उन जगहों पर भी जा सकेगा जहां मीडिया के जरिए जानकारी नहीं पहुंच पाती। लोग भी इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Tags: Vaccine auto, Coronavirus, Vaccination, awareness
Courtesy: Drivespark
फोटो: Business Standard
टीका उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ साझा करे सरकार: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी है। उन्होंने मई 11 को कहा कि, " कोरोना रोधी टीके का निर्माण करने वाली कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ भारत सरकार द्वारा दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने से मदद मिलेगी। देश में टीके की कमी हो रही है और हमें टीके का निर्माण बढ़ाना पड़ेगा। अगले कुछ महीने में सभी को टीका लगने की नीति पर ध्यान देने से मदद मिलेगी "।
Tags: politics, vaccine, covid 19, awareness
Courtesy: India Tv
फोटो: Dainik Jagran
कोरोना से मुक्त है यूपी का इछावर गांव
पूरे देश में कोरोना के कहर के बीच यूपी के इछावर गांव में कोरोना के कोई मामले नहीं मिले हैं। यहाँ गांव प्रवेश करने के सभी रास्तों पर पहरेदार कोविड जांच रिपोर्ट देखने के बाद गाँव में प्रवेश की अनुमति देते हैं। यहाँ के लोग कोरोना को लेकर अति जागरुक रहते हैं। गांव के लोग बाहर से आए हर व्यक्ति से स्वास्थ्य संबंधी सवाल पूछते हैं और जांच रिपोर्ट दिखाने के अलावा, नियमों का पालन भी करना पड़ता है।
Tags: Coronavirus, health care, awareness, Followers
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: Gabruu.com
संसदीय समिति ने डिजिटल मीडिया नियमों के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर दिया जोर
सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी संसदीय समिति ने मार्च 10 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा कि इंटरमीडियरीज, ओटीटी और डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म को लेकर अपने नए नियमों के तहत लागू मौजूदा आचार संहिता के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। इससे लोगों को एक निश्चित समयसीमा में अपनी शिकायतों का समाधान हासिल करने में मदद मिलेगी इसके साथ ही बच्चों और युवाओं को 'आपत्तिजनक सामग्री' देखने-सुनने से बचाया जा सकेगा। इसके आलावा इस प्लेटफार्म को एक मजबूत… read-more
Tags: Parliamentary Committee, OTT Platforms, awareness, campaign
Courtesy: The Print News