Police

फ़ोटो: Patrika

एक्सिस बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक्सिस बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले इंटरस्टेट गैंग के चार बदमाशों को दिल्ली के उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक एप के जरिये बैंक के ही कस्टमर केयर नंबर से कॉल कर लोगों को अपने जाल में फंसा लिया करते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से 1.50 लाख कैश, 22 मोबाइल, 103 सिमकार्ड बरामद करने के अलावा 53 बैंक खाते और 10 यूपीआई का पता लगाया है।

गुरु, 16 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Axis Bank, Cyber, Crime, Police

Courtesy: Amar ujala

Axis Bank

फ़ोटो: Mint

एक्सिस बैंक:जून 1 से सैलरी और सेविंग्स अकाउंट्स पर सर्विस चार्जेस में होगी बढ़ोतरी

एक्सिस बैंक ने कुछ नए बदलाव किए है जिसमें अब जून 1 से सैलरी और सेविंग्स अकाउंट्स पर सर्विस चार्जेस में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अन्य बदलाव में अब बैंक ने जून 1 से सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की सीमा में बढ़ोतरी कर दी है,जिसमें मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर लगने वाले मासिक सर्विस चार्ज को भी बढ़ा दिया है। साथ ही चेक बुक के प्रति लीफ की कीमत 2.50 रुपए से बढ़ाकर 4 रुपए कर दी गई है।

शनि, 28 मई 2022 - 05:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Axis Bank, service charge, savings account

Courtesy: Live hindustan

Axis Bank

फोटो: Mint

अमेरिका के सिटी बैंक में भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करेगा एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक अपने सेक्टर में एक बड़ी बढ़ोतरी करने जा रहा है जिसमें वो अमेरिका के सिटी बैंक के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करेगा। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि बैंक के इस कदम से शेयर मार्केट में उसके शेयर के दामों में उछाल आएगा और प्रति शेयर 1000 रुपए तक का दाम उछल सकता है। अधिकार ग्रहण के तहत क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, ग्राहक ऋण और संपत्ति प्रबंधन समेत कारोबार का 12,325 करोड़ रुपये शामिल है।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 07:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Axis Bank, Americans, citybank

Courtesy: Live Hindustan

Axis Bank

फोटोः Axis Bank

एक्सिस बैंक के यंग बैंकर्स प्रोग्राम में चार अक्टूबर तक करें अप्लाई

एक्सिस बैंक ने मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज के साथ साझेदारी में यंग बैंकर्स प्रोग्राम का निर्माण किया है। इसके तहत 9 वर्षों में 9000 से अधिक युवा बैंकरों को प्रशिक्षित करके एक्सिस बैंक द्वारा शामिल किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अक्टूबर 4 तक इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष में कम से कम  50… read-more

बुध, 29 सितंबर 2021 - 08:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Axis Bank, young bankers program, application, Career Job

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

may1

फोटो: Good Returns

बैंकिंग सेवाओं और बीमा सहित कई क्षेत्रों में मई 1 से आएंगे कुछ बदलाव

रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले LPG के दामों में तेल कंपनियो द्वारा मई 1 से बदलाव किया जा सकता है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी बीमा कंपनी का भी इंश्योरेंस रेगलुटेर ने दायरा बढ़ा दिया है जिसमें कंपनियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का MANDATORY INSURANCE POLICY के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर करना अनिवार्य होगा। वहीं एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों के सैलरी या सेविंग्स अकाउंट में अपनी सेवा शुल्क को महंगा कर देगा।

शुक्र, 30 अप्रैल 2021 - 01:55 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: 1st may, 2021, rules, Bank, LPG Price, Axis Bank

Courtesy: Zee News