फोटो: In Khabar
योगी कैबिनेट ने किया आजम खान के जौहर ट्रस्ट से सरकारी जमीन वापस लेने का फैसला: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 अक्टूबर को जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट से कुछ सरकारी जमीन वापस लेने का फैसला किया। यह फैसला सुबह 11 बजे लखनऊ के लोकभवन में योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई जिसमें तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा जौहर ट्रस्ट को आवंटित जमीन वापस लेने का मुद्दा भी शामिल था।
Tags: Uttar Pradesh, Yogi Adityanath Government, back land, auhar trust, Azam Khan
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: India TV News
2019 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, बेटे अब्दुल्ला और पत्नी को 7 साल की जेल की सजा
उत्तर प्रदेश के रामपुर की अदालत ने 18 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराया और उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व जिला सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना ने कहा, "अदालत के फैसले के बाद, तीनों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया… read-more
Tags: Uttar Pradesh, Azam Khan, son abdullah, Wife, Jail, Fke birth certificate case
Courtesy: ABP News
फोटो: Bansal News
आयकर विभाग ने अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े उत्तर प्रदेश में सपा नेता आजम खान के परिसरों पर की छापेमारी
आयकर (आईटी) विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट मामले को लेकर की गई है। यह छापेमारी प्रदेश के रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद और सहारनपुर समेत कई अन्य जिलों में की जा रही है। मानहानि मामले में पेश होने के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे खान ने मीडिया से कहा कि वह… read-more
Tags: Uttar Pradesh, Azam Khan, premises, raided, Income Tax Department
Courtesy: Lokmat News
फोटो: Agniban
2007 हेट स्पीच मामला: SC ने आजम खान को आवाज का नमूना देने के निर्देश देने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने आज समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की याचिका पर नफरत भरे भाषण मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया। शीर्ष अदालत ने निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें खान को 2007 में बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला भाषण देने और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में आवाज का नमूना देने का निर्देश दिया गया था।
Tags: Supreme Court, trial court order, Azam Khan, -voice sample, 2007 hate speech case
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Latestly
2019 नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए दोषी ठहराए गए सपा नेता आजम खान, 2 साल की जेल
रामपुर की एक अदालत ने आज समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उनके खिलाफ दर्ज नफरत भरे भाषण मामले में दोषी ठहराया और दो साल कैद की सजा सुनाई। आजम खान के खिलाफ मामला 2019 में तत्कालीन रामपुर जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए दर्ज किया गया था।
Tags: Azam Khan, hate speech case, punishment, rampur court
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV
उत्तर प्रदेश सरकार ने वापस ली पूर्व विधायक आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद आजम खान को प्रदान की गई 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। रामपुर के अतिरिक्त एसपी डॉ. संसार सिंह ने कहा कि सुरक्षा मुख्यालय से एक पत्र प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। आजम खान के आवास से तीन गनर समेत सभी पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया है।
Tags: uttar pradesh goverment, withdraws, Azam Khan, Y category security
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Sabrang India
मदरसा आलिया से चोरी हुआ फर्नीचर आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मिला
समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मदरसा आलिया का चोरी हुआ फर्नीचर मिला है। ये फर्निचर यूनिवर्सिटी की मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की दीवर तोड़कर निकाला गया है। मदरसा आलिया की ओर से फर्नीचर चोरी होने की एफआईआर लिखी गई थी। वहीं फर्चीनर की पहचान मदरसा के प्राचार्य जुबेर अहमद खान ने भी की है। जौहर यूनिवर्सिटी की लिफ्ट शॉफ्ट से मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबों को बरामद हो चुकी है।
Tags: Uttar Pradesh, Rampur, Azam Khan, Jauhar University
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Times of India
सपा नेता के हार्ट की परेशानी के बाद लगाए गए दो स्टेंट
समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता आजम खान को सितंबर 13 को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके हार्ट में दिक्कत है, जिसके कारण दो स्टंट लगाए है। अस्पताल के सीपीयू में वो एडमिट हैं जहां उनका इलाज जारी है। इससे पहले भी उन्हें अगस्त 3 को मेदांता अस्पताल में सांस की तकलीफ और निमोनिया के कारण भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी।
Tags: Samajwadi Party, Medanta hospital, Azam Khan
Courtesy: AajTak News
फोटो: India TV News
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने किया आजम खान की पत्नी और बेटे को तलब
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को उनके खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। 73 वर्षीय खान रामपुर सीट से सपा विधायक भी हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान, उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्वर विधानसभा सीट से विधायक और पत्नी तज़ीन फातमा को इस सप्ताह लखनऊ में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अलग से पेश होने के लिए कहा गया है।
Tags: ED, summons, Azam Khan, Wife, son, Money laundering case
Courtesy: Navodaya Times
फ़ोटो: Scroll.in
मुस्लिमों के वोट और राजनीतिक समीकरण को लेकर आजम खान का बयान
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने अब मीडिया से बातचीत करते हुए मुस्लिमों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा -"मुसलमानों को जो भी सजा मिल रही है, वो उनके राइट ऑफ वोट की वजह से मिल रही है और सभी राजनैतिक दल ये समझते हैं कि मुसलमान सियासी दलों के राजनीतिक समीकरण खराब कर देते हैं।" बता दें कि आजम खान को कुछ दिनों पहले ही जमानत मिली है और वे 27 महीने जेल में थे।
Tags: Azam Khan, MUSLIM, Samajwadi Party
Courtesy: News18hindi