फोटो: Zee News
IPO में आएंगी पतंजलि की चार कंपनियां
योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि समूह की चार कंपनियों को अगले पांच वर्षों में आईपीओ में लेकर आएंगे। ये घोषणा बाबा रामदेव ने सितंबर 16 को की है। उन्होंने कहा कि पतंजलि फूड्स के बाद पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव करना है। आगामी वर्षों में कंपनी ने पांच लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू हासिल करने का लक्ष्य साधा है। बता दें कि पतंजलि फूड्स भारतीय स्टॉक मार्केट में मौजूद है।
Tags: Baba Ramdev, IPO, Patanjali, Ramdev
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Zeenews.in
बाबा रामदेव के एलोपैथी वाले बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई चिंता
बाबा रामदेव के एलोपैथी वाले बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा, इस तरह के बयान हमारे देश के अन्य देशों के साथ संबंधों को प्रभावित करने के अलावा आयुर्वेद की प्रतिष्ठा को भी खराब कर सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि बाबा रामदेव के तर्क उनके अनुयायियों और उनकी बातों पर विश्वास करने वाले लोगों के लिए ठीक हो सकते हैं लेकिन उन्हें एलोपैथी के खिलाफ बयान देकर जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए।
Tags: Allopathy, Baba Ramdev, Delhi highcourt, Ayurvedic
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Adda247
पतंजलि ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड
बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर कॉन्टेक्सलेस क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट मार्च दो को लॉन्च किए है। लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि ये कार्ड जल्द ही एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगा। क्रेडिट कार्ड धारकों को 50 हजार से 10 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट, 10 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, पतंजलि के सामान पर 5% की छूट मिलेगी। कार्डधारक को 50 दिन के लिए निशुल्क क्रेडिट सुविधा मिलेगी।
Tags: Patanjali, Baba Ramdev, Credit Card
Courtesy: Zee News
फोटो: Shortpedia
नेपाल में टीवी चैनल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं योग गुरु रामदेव
योग गुरु रामदेव नवंबर 18 को काठमांडू पहुंचे, क्योंकि वह अपने पतंजलि आयुर्वेद समूह के दो टेलीविजन चैनल लॉन्च करने और नेपाल में अन्य व्यापार परियोजनाओं का निरीक्षण करने की तैयारी कर रहे हैं। नेपाल के पतंजलि योगपीठ के अधिकारियों ने कहा कि रामदेव के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर करीबी सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण भी हैं। रामदेव शुक्रवार को टीवी चैनल- आस्था नेपाल टीवी और पतंजलि नेपाल टीवी लॉन्च करेंगे।
Tags: Baba Ramdev, Nepal, launch tv channels
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Zee News
जुलाई 30 तक स्थगित हुई बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ भ्रम फैलाने वाली याचिका
कोविड महामारी के दौरान बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी के खिलाफ कथित रूप से भ्रम फैलाने के मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट ने 30 जुलाई तक स्थगित कर दी है। यह स्थगन मामले की सुनवाई करने वाले न्यायमूर्ति हरि शंकर के छुट्टी पर जाने के कारण हुआ। याचिका सात मेडिकल एसोसिएशनों द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव पर भ्रम फैलाने और अपने फायदे के लिये जनता में बड़े पैमाने पर एलोपैथी के दुष्प्रचार करने के लिये लगायी गई है।
Tags: Indian Medical Association, Baba Ramdev, Dehli High Court, Coronavirus Pandemic, Allopathy
Courtesy: Hindi Live Law
फोटो: DNA India
बाबा रामदेव को दिग्विजय सिंह ने बताया भाजपा का एजेंट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए बाबा रामदेव को भाजपा का एजेंट बताया है। 2011 की इस वीडियो में बाबा रामदेव पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते नजर आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उस समय पेट्रोल 68 रुपये था तो रामदेव विरोध पर उतर आए थे, आज पेट्रोल 100 के पार होने के बावजूद वह चुप हैं।
Tags: Baba Ramdev, Patanjali, Digvijaya Singh, Indian National Congress
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The Economic Times
मुझे टीकाकरण की आवश्यकता नहीं, मेरे पास योग है: बाबा रामदेव
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बाबा रामदेव ने अब कहा है कि उन्हें टीकाकरण की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे योग और आयुर्वेद के दोहरे आवरण से सुरक्षित हैं। रामदेव ने कहा, "दशकों से, मैं योग और आयुर्वेद का अभ्यास कर रहा हूं, इसलिए मुझे टीकाकरण की आवश्यकता महसूस नहीं हुई।" योग गुरु ने हाल ही में एलोपैथी के खिलाफ सवाल उठाए थे और इससे पहले उन्होंने इस एलोपैथी को "बेवकूफ विज्ञान" कहा था।
Tags: Baba Ramdev, Covid-19, Coronavirus Vaccines
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Business Standard
आईएमए द्वारा कानूनी नोटिस मिलने पर बाबा रामदेव ने दी सफाई
भारतीय चिकित्सा संघ की ओर से बाबा रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनपर उनके कथन द्वारा एलोपैथी को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद पतंजलि योगपीठ ने बाबा रामदेव की ओर से सफाई पेश की गयी है। बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और वो चिकित्सकों और चिकित्सकर्मियों का बेहद सम्मान करते हैं। इसके पहले आईएमए ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से भी कार्रवाई करने की मांग की थी।
Tags: IMA, Legal Notice, Baba Ramdev, Patanjali
Courtesy: NDTV India
फोटो: The Financial Express
कोरोनिल को सहायक दवाओं की तरह इस्तेमाल करें - आयुष मंत्रालय उत्तराखंड
उत्तराखंड के आयुष-मंत्रालय द्वारा पतंजलि की कोरोनिल को केवल कोविड-19 से बचाव के लिए एक सप्लीमेंट के तौर बेचने के लिए कहा गया है जैसे अन्य विटामिन सी, जिंक और मल्टीविटामिन की गोलियां बेचीं जाती हैं। पतंजलि ने फरवरी 19 को कोरोनिल दवा लांच की थी जिसे कोविड-19 की सहायक दवा कहा गया था। स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी डॉ रावत ने कहा कोरोनिल सहायक दवा की श्रेणी में रख कर मल्टीविटामिन्स दवाओं की तरह उपयोग करने के लिए है इसे इलाज के तौर पर कतई इस्तेमाल नहीं… read-more
Tags: coronil tablet, Patanjali, Baba Ramdev, ministry of ayush
Courtesy: The Print News
फोटो: ANI
पतंजलि आयर्वेदिक ने साक्ष्यों पर आधारित लांच की कोरोना की नई दवा
बाबा रामदेव ने कोरोना की नई दवा लॉन्च की है, साथ ही दावा किया है की नई दवा साक्ष्यों पर आधारित है। इस नई दवा का नाम भी "कोरोनिल टैबलेट" ही है, जो WHO द्वारा सर्टिफाइड है। दवा के लॉन्च के मौके पर एक रिसर्च पेपर भी जारी किया गया जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लांच किया। पतजंलि का कहना है कि इस दवा से दुनिया के 158 देशों को कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी।
Tags: Baba Ramdev, Patanjali, Ayurvedic medicine, Nitin Gadkari, Dr harshvardhan
Courtesy: HINDUSTAN NEWS